दोनों अपनी जमीन के लिए लड़े... कांग्रेस MP इमरान मसूद ने हमास से की भगत सिंह की तुलना, मचा बवाल; क्या बोली BJP?
Congress MP Imran Masood: हाल ही में एक पॉडकास्ट में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीनी संगठन हमास से की. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल देखने को मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा, भगत सिंह ने अपनी मिट्टी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
Congress MP Imran Masood: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की तुलना फिलिस्तीनी संगठन हमास से कर दी. इसके बाद राजनीतिक जंग छिड़ गई है. कई नेताओं ने उनके इस बयान की आलोचना की है.
इमरान मसूद के इस बयान पर कई लोगों ने उन्हें आतंकवादी संगठनों की तारीफ करने और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इमरान मसूद का बयान
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान इमरान मसूद ने भगत सिंह पर टिप्पणी की. मसूद से कहा गया कि हमास एक आतंकवादी संगठन है, तो वे भड़क गए और बोले, क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?
उनसे पूछा गया कि क्या वे सच में भगत सिंह और हमास की तुलना कर रहे हैं, तो मसूद ने कहा, दोनों अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं. भगत सिंह भी अपनी धरती के लिए लड़े थे.
उन्होंने आगे कहा, भगत सिंह ने अपनी मिट्टी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. इजराइल कब्जा करने वाला देश है. आपके लिए हमास आतंकवादी संगठन होगा, लेकिन मेरे लिए वो अपनी आजादी के लिए लड़ रहे हैं. आप सिर्फ 250 बंधकों को देख रहे हैं जिन्हें हमास ने पकड़ा था, लेकिन 1 लाख लोगों को देखिए जिन्हें इजराइल ने मारा है.
भाजपा ने बोला हमला
कांग्रेस नेता के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, इमरान मसूद ने हमास की तुलना भगत सिंह जी से की. यह सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है.
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां आतंकवादी संगठनों की तारीफ करती हैं और हमारे नायकों को छोटा दिखाती हैं जिससे गांधी परिवार को बड़ा दिखाया जा सके. इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सावरकर, पटेल और बिरसा मुंडा जैसे नायकों का अपमान किया है.
हमास ने इजरायल पर किया था हमला
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में इज़राइल ने गाजा में जबरदस्त सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिसमें अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हो गए. हालांकि अब दोनों के बीच युद्धविराम के लिए पहला चरण शुरू हो गया है. बंधकों को रिहा किया जा रहा है.





