Begin typing your search...

किसी को फूफा से तो किसी को बहू से हो गया प्रेम... रिश्तों को जलील करने वाली 6 कहानियां

भारत में रिश्तों को मर्यादा और आदर्शों का प्रतीक माना जाता है, लेकिन हाल ही में सामने आए कुछ हैरान करने वाले मामलों ने इन पवित्र रिश्तों की परिभाषा ही बदल दी. सास-दामाद, चाची-भतीजा, फूफा-भतीजी और समधी-समधन के रिश्ते जब प्रेम में बदल गए, तो समाज हिल उठा. पढ़िए वो चौंकाने वाले मामले, जिन्होंने हर सीमा तोड़ दी.

किसी को फूफा से तो किसी को बहू से हो गया प्रेम... रिश्तों को जलील करने वाली 6 कहानियां
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 5 July 2025 3:49 PM

भारत में पारिवारिक रिश्तों को हमेशा एक गहरी आस्था और सम्मान से देखा गया है. मां-बेटा, सास-दामाद, चाची-भतीजा जैसे रिश्ते केवल खून से नहीं, भावनाओं और सामाजिक मर्यादाओं से भी जुड़े होते हैं. लेकिन बदलते समय और सोच के चलते अब इन पवित्र रिश्तों की परिभाषाएं भी बदलती नजर आ रही हैं. प्रेम और आकर्षण के चलते अब कई बार यह रिश्ते सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ते दिखाई देते हैं.

हाल ही में देशभर से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां रिश्तों की सीमाएं धुंधली हो गईं. किसी ने सास से शादी कर ली, तो किसी ने चाची को जीवनसाथी बना लिया. कुछ ने तो प्रेम के लिए हत्या जैसे घिनौने अपराध को भी अंजाम दे दिया. आइए जानते हैं ऐसे ही चौंकाने वाले मामलों के बारे में…

फूफा से अफेयर और पति की हत्या

बिहार के औरंगाबाद में गुंजा सिंह नाम की युवती ने अपने फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर शादी के 45 दिन बाद ही अपने पति प्रियांशु की हत्या करवा दी. फूफा ने 40 लाख रुपये और जमीन का लालच देकर हत्या की सुपारी दी थी. गुंजा अपने अश्लील फोटो फूफा को भेजती थी. जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवती ने अपना गुनाह कबूल लिया. यह घटना रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार करने वाली रही.

चाची-भतीजे ने समाज के सामने रचाई शादी

बिहार के जमुई में चाची और भतीजे की प्रेम कहानी ने लोगों को चौंका दिया. दोनों ने पति की मौजूदगी में गांव के सामने शादी कर ली. पति ने आपत्ति नहीं जताई, लेकिन गांववालों ने दोनों का बहिष्कार कर दिया. इसी तरह पूर्णिया में भी 22 वर्षीय युवक और उसकी दो बच्चों की मां चाची ने कोर्ट मैरिज की कोशिश की, लेकिन लोगों के विरोध के चलते शादी नहीं हो पाई. इन घटनाओं ने पारिवारिक ढांचे को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया.

सास-दामाद की प्रेम कहानी ने बेटी की शादी तोड़ी

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में बेटी की शादी के महज 9 दिन पहले उसकी मां ही दूल्हे के साथ भाग गई. मडराक थाना क्षेत्र के इस मामले में बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल नामक युवक से तय हुआ था. लेकिन राहुल को अपनी होने वाली सास से ही प्रेम हो गया और दोनों ने फरार होकर शादी कर ली. 10 दिन बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. यह घटना रिश्तों की मर्यादा को झकझोर देने वाली रही.

फूफा और युवती का रिश्ता बना खून का कारण

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवती अपने सगे फूफा प्रीतम पटेल के साथ लिव-इन में रह रही थी और शादी का दबाव बना रही थी. जब युवती ने ब्लैकमेल करना शुरू किया, तो फूफा ने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने टैटू और CCTV फुटेज से मामला सुलझाया. ऐसा ही एक और मामला सागर जिले में सामने आया था. फूफा-भतीजी जैसे पवित्र रिश्ते पर इस तरह की घटनाएं समाज के लिए शर्मनाक हैं.

समधी-समधन की भागदौड़ बनी कुटुंब की किरकिरी

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला ममता, अपने समधी शैलेंद्र के साथ भाग गई. शैलेंद्र, जो रोडवेज में ड्राइवर है, अपनी बहू की मां से प्रेम में पड़ गया. ममता की चार संतानें थीं, लेकिन प्रेम इतना प्रबल था कि रिश्तों की मर्यादा तोड़ दोनों फरार हो गए. समधी-समधन के बीच ऐसा संबंध समाज को हैरत में डाल गया.

ससुर-बहू की शादी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक 55 वर्षीय ससुर ने अपनी ही 18 वर्षीय बहू से शादी कर ली. जब वह युवती से शादी कर घर लौटा, तो परिवार और गांव में तूफान खड़ा हो गया. पंचायत बैठी और दोनों को घर से निकाल दिया गया. अब दोनों एक अन्य गांव में रह रहे हैं. बेटे की मंगेतर से पिता की शादी की यह घटना सोशल मीडिया और गांव दोनों में चर्चा का विषय बन गई.

समाज पर सवाल और विशेषज्ञों की राय

इन घटनाओं ने समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. क्या हम रिश्तों की मर्यादा भूलते जा रहे हैं? मनोवैज्ञानिक मानते हैं कि सोशल मीडिया, फिल्में और बदलती जीवनशैली रिश्तों की पारंपरिक सीमाओं को धुंधला कर रही है. वहीं समाजशास्त्रियों का मानना है कि यदि यह प्रवृत्ति जारी रही, तो पारिवारिक ढांचे में बड़ा असंतुलन पैदा हो सकता है. यह समय है, जब हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों और मूल्यों को दोबारा टटोलने की जरूरत है.

crime
अगला लेख