Begin typing your search...

कुछ सेकुलर गाओ... अचानक मंच पर चढ़ा शख्स और सिंगर Lagnajita Chakraborty संग की बदसलूकी, भाजपा ने किया विरोध

पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय बंगाली सिंगर लघ्नाजिता चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि उनके एक लाइव शो के दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने गालियां दीं. इतना ही नहीं, उन्हें मारने की कोशिश भी की. यह मामला राजनीतिक रूप ले चुका है.

कुछ सेकुलर गाओ...  अचानक मंच पर चढ़ा शख्स और सिंगर Lagnajita Chakraborty संग की बदसलूकी, भाजपा ने किया विरोध
X
( Image Source:  instagram-@lagnajitaofficial )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Dec 2025 6:58 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक लाइव म्यूज़िक शो उस वक्त विवादों में घिर गया, जब मंच पर गा रही मशहूर बंगाली सिंगर लघ्नाजिता चक्रवर्ती के साथ खुलेआम बदसलूकी की गई. आरोप है कि स्कूल इवेंट के दौरान एक शख्स अचानक स्टेज पर चढ़ आया और सिंगर को सेकुलर गाना गाने के लिए कहने लगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद मामला सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक रंग भी लेने लगा. भाजपा ने इस घटना को लेकर हिन्दू विरोधी सोच का आरोप लगाया है, वहीं सिंगर ने खुद को असुरक्षित बताते हुए न्याय की मांग की है.

मंच पर चढ़कर होस्ट ने की मारने की कोशिश

दरसअल सिंगर लघ्नाजिता स्टेज पर अपना अपकमिंग गाना जागो मां' गा रही थीं, तभी महबूब मलिक अचानक मंच पर चढ़ गया और सिंगर को मारने की कोशिश की. इस दौरान वह बार-बार कह रहे थे कि जागो मां के अलावा कुछ सेकुलर गाने गाओ. महबूब मलिक को स्कूल का मालिक और प्रोग्राम का होस्ट बताया जा रहा है.

पुलिस नहीं कर रही थी शिकायत दर्ज

लघ्नाजिता का आरोप है कि जब वह भगवनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने शुरू में उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. काफी कोशिशों के बाद मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद महबूब मलिक को गिरफ्तार किया गया.

मलिक के भाई का बयान

महबूब मलिक के भाई मसूद मलिक ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार करार दिया है. उनका कहना है कि लघ्नाजिता ने मंच पर देर से पहुंचने का हवाला देकर एक्सट्रास पैसों की मांग की थी. साथ ही, क्योंकि यह एक स्कूल प्रोग्राम था इसलिए इवेंट की थीम को देखते हुए महबूब ने उनसे सेकुलर गाने के लिए कहा था.

बीजेपी ने लगाया हिन्दू विरोधी रवैये का आरोप

इस विवाद ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया. भाजपा ने आरोप लगाया कि महबूब मालिक तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं और यह घटना हिन्दू विरोधी रवैये की ओर इशारा करती है. भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में शासन जिहादियों के हाथ में है और सिंगर को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कौन सा गीत गाना है." लघ्नाजिता ने कहा कि उनका पुलिस पर भरोसा है और वे चाहते हैं कि मामले को गंभीरता से लिया जाए. इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

India News
अगला लेख