Sikkim Accident: अचानक खाई में गिरा सेना का ट्रक, सिक्किम में 4 जवानों की मौत
सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिर गया. इस घटना में 4 जवानों की मौत हो गई.

Sikkim News: सिक्किम में गुरुवार को भारत-चीन बॉर्डर के पास बड़ा हादसा हो गया. भारतीय सेना का ट्रक अचानक खाई में गिर गया. इस घटना में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ट्रक सड़क से फिसलकर करीब 700 से 800 फीट गहरी खाई में जा गिरा. यह घटना तब हुई जब सेना का ट्रक पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले की ओर जा रहा था.हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे में इन जवानों की मौत
यह भीषण हादसा राज्य में रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के पास घटी है. हादसे का कारण क्या है अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है. मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्लू.पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में हुई है.अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर समेत सभी मृतक पश्चिम बंगाल बिनागुड़ी की एक यूनिट के सैन्य कर्मी थे.
पंजाब में ऑटो और फॉर्च्यूनर की हुई टक्कर
पंजाब के बठिंडा में गुरुवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे एक ऑटो की फॉर्च्यूनर से टक्कर हो गई. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए.बठिंडा की 100 फीट रोड पर तेज दोनों वाहनों की टक्कर हुई और बच्चों से भरा ऑटो पलट गया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
सिक्किम जैसी घटना बीते साल भी घट चुकी है। अगस्त, 2023 में इंडियन आर्मी का एक वाहन एक्सीडेंट का शिकार हो गया था. ये हादसा लेह के पास क्यारी गांव में हुई थी. यहां पर भी सेना का वाहन खाई में गिर गया था. जानकारी के मुताबिक इस घटना में 9 जवानों की मृत्यु हो गई थी. इसमें एक जूनियर कमीशन अफसर भी शामिल थे.