Begin typing your search...

कौन हैं अनम मिर्ज़ा? जिनकी दावत-ए-रमज़ान कार्यक्रम में चली दो पक्षों में गोली

पुलिस ने बताया, 'दावत-ए-रमजान एग्जीबिशन में एक परफ्यूम शॉप और एक खिलौने की दुकान के मालिक के बीच मामूली झगड़ा हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया. इस बीच, आरोपी हस्सबुद्दीन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवा में दो राउंड फायरिंग की.'

कौन हैं अनम मिर्ज़ा? जिनकी दावत-ए-रमज़ान कार्यक्रम में चली दो पक्षों में गोली
X
( Image Source:  instagram : anammirzaaa )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 30 March 2025 2:54 PM IST

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा द्वारा किंग्स पैलेस में ऑर्गनाइज दावत-ए-रमजान एग्जीबिशन में दो व्यक्तियों के बीच विवाद उस समय तनावपूर्ण हो गया जब उनमें से एक ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार 29 मार्च को हुई थी, जिसमें दो व्यक्तियों के बीच हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दो राउंड फायरिंग की.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुडीमलकापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया कि एक्सपो में एक परफ्यूम शॉप के मालिक और एक खिलौने की दुकान के बीच मामूली झगड़ा हुआ था.

दो दुकानदारों के बीच मामूली झगड़ा

पुलिस ने बताया, 'दावत-ए-रमजान एग्जीबिशन में एक परफ्यूम शॉप और एक खिलौने की दुकान के मालिक के बीच मामूली झगड़ा हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया. इस बीच, आरोपी हस्सबुद्दीन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवा में दो राउंड फायरिंग की.' पुलिस ने बताया कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी हस्सबुद्दीन उर्फ ​​हैदर न तो परफ्यूम शॉप के मालिक से जुड़ा था और न ही खिलौने की दुकान के मालिक से. हैदर पूर्व सरपंच था और एसी गार्ड पैरामाउंट कॉलोनी का निवासी था और कथित तौर पर उसके पास नामपल्ली की लाइसेंसी बंदूक थी. उन्होंने आगे बताया कि घटना के संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस गोलीबारी के पीछे के कारण की जांच कर रही है.

कौन हैं अनाम मिर्ज़ा?

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद में हर साल रमजान के पवित्र महीने के दौरान कई एग्जीबिशन और फूड फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं और इनमें से अनम मिर्जा का दावत-ए-रमजान सबसे फेमस है. अनम मिर्ज़ा एक भारतीय इंटरप्रेन्योर, और फैशन स्टाइलिस्ट हैं, जिन्हें फेमस भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा की छोटी बहन के रूप में जाना जाता है. 25 फरवरी, 1994 को हैदराबाद, भारत में एक स्पोर्ट्स-ओरिएंटेड हैदराबादी मुस्लिम परिवार में जन्मी अनम ने बिजनेस और मीडिया की दुनिया में अपना खुद का रास्ता बनाया है. उनके पिता, इमरान मिर्ज़ा, एक पूर्व स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, और उनकी मां, नसीमा मिर्ज़ा, प्रिंटिंग बिजनेस चलाती हैं.

India News
अगला लेख