Begin typing your search...

शॉकिंग! टीवी शो पर मचा हड़कंप, IND vs PAK मैच रोकने के लिए पैनलिस्ट ने दी ये खतरनाक सलाह

IND vs PAK: दुबई में भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के दौरान पाकिस्तान के एक टीवी शो में पैनलिस्ट ने मैच रद्द करने के लिए हिंसक कदम उठाने की सलाह दी, जिसे सुनकर सभी स्तब्ध रह गए. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी गहरा विवाद खड़ा कर दिया. खेल समुदाय से जुड़े लोग सवाल उठा रहे हैं कि कि ऐसे बयान कितने जिम्मेदार हैं?

शॉकिंग! टीवी शो पर मचा हड़कंप, IND vs PAK मैच रोकने के लिए पैनलिस्ट ने दी ये खतरनाक सलाह
X
( Image Source:  ANI )

IND vs PAK Cricket Match: पाकिस्तान के एक लोकप्रिय टीवी डिबेट शो पर ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को रोकने के लिए एक पैनलिस्ट ने बेहद खतरनाक सलाह दिया, जिससे शो में तनाव और विवाद का माहौल बन गया. पाकिस्तानी टीवी पैनलिस्ट में एक एक ने यह सुझाव उस समय दिया जब दुबई में भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबला को लेकर पहले से ही तनावपूर्ण माहौल था. खासकर मैदान पर टकराव और हाथ न मिलाने के विवाद को लेकर. इसके बावजूद मैच के दौरान पाकिस्तानी टेलीविजन पर जो हुआ उसने प्रशंसकों को चौंका दिया.

दरअसल, एक पाकिस्तानी टॉक शो में उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रस्तोता ने एशिया कप में भारत के खिलाफ जीत सुनिश्चित करने के लिए हिंसा का सुझाव दे दिया. इस शर्मनाक चर्चा ने भारत की छह विकेट से हुई शानदार जीत, जिसमें अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी भी शामिल थी, को फीका कर दिया. इस घटना ने विवादों की एक श्रृंखला को और बढ़ा दिया है.

'कुछ लड़कों को फायरिंग कर देना चाहिए'

अब टीवी टॉक शो का एक क्लिप वायरल हो गया है जिसमें एंकर ने खुलेआम एक चौंकाने वाला सवाल पूछा: "सर अगर लड़के यहां से जान मारे तो क्या हम जीत सकते हैं?" इस पर एक पैनलिस्ट ने हंसते हुए जवाब दिया, "मेरे ख्याल में तो ये कर दे या कुछ लड़कों को फायरिंग ही कर देना चाहिए. उधर मैच ही खत्म करो, क्योंकि कन्फर्म है हम हारेंगे. खेल को रोकने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करने के इस अनौपचारिक सुझाव की ऑनलाइन निंदा की गई है और इसे शर्मनाक और शर्मनाक बताया गया है.

'भारत-पाक मैच आया तो टीवी पर पत्थर मार दूंगी'

शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल भी विशेषज्ञ के रूप में मौजूद थे और इस क्लिप ने ऐसे समय में पाकिस्तान क्रिकेट को और शर्मसार कर दिया है जब टीम खुद मैदान पर संघर्ष कर रही है. ऐसे लोग केवल पाकिस्तान में ही नहीं, इंडिया में भी हैं. 15 सितंबर को एक नेशनल टीवी चैनल के टॉक शो में कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कहा,' "भारत-पाक मैच आया तो मैं टीवी पर पत्थर मार दूंगी."

बता दें कि रविवार को दुबई में आयोजित भारत पाक मैच में अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी लेकिन शानदार पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शुभमन गिल के साथ 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई. भारत ने 172 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए सात गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत हासिल कर ली. मैच में कई बार गरमागरम पल आए, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की कोशिश की, लेकिन गौतम गंभीर और अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख