Begin typing your search...

पार्टी में मेरी क्या जगह है... नाराज शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछे सवाल, आखिर क्यों कांग्रेस से हुआ विवाद?

Shashi Tharoor- Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल में पीएम मोदी की तारीफ की थी. इसके बाद से कांग्रसे के हाईकमान उनसे नाराज होते दिखाई दिए. उन्हें संसद में मुद्दे हों या कोई जिम्मेदारी ज्यादातर मामलों में साइड किया जा रहा है. अब थरूर ने राहुल गांधी से पूछा किया मुझे बताओं आखिर पार्टी में मेरी क्या जगह है. इस पर राहुल ने जो जवाब दिया उससे थरूर नाखुश नजर आए.

पार्टी में मेरी क्या जगह है... नाराज शशि थरूर ने राहुल गांधी से पूछे सवाल, आखिर क्यों कांग्रेस से हुआ विवाद?
X
( Image Source:  ANI )

Shashi Tharoor: देश की पुरानी पार्टी कांग्रेस लाख कोशिशों के बाद भी सत्ता में वापसी नहीं कर पा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. वहीं कुछ नेता कांग्रेस की स्थिति से नाराज नजर आ रहे हैं, जिसमें दिग्गज शशि थरूर का नाम भी शामिल हैं. हाल में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी अब उन्होंने राहुल गांधी से कुछ ऐसा पूछा, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शशि थरूर के कुछ बयानों और लेखों को लेकर आपत्ति जताई थी. जिन्हें पार्टी के विचारों से अलग बताया गया. पार्टी के कुछ नेता उनसे नाराज नजर आ रहे हैं. अब थरूर ने राहुल गांधी से कांग्रेस में अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की थी. लेकिन राहुल गांधी उनकी किसी शिकायत या सुझाव देने से मना कर दिया.

कांग्रेस और थरूर में नाराजगी

हाल ही में जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर थे. तब थरूर ने डोनाल्ड्र ट्रम्प के साथ पीएम मोदी की मुलाकात पर बयान दिया था. एक लेख में उन्होने एलडीएफ सरकार के तहत औद्योगिक विकास की सराहना की थी, जिससे केरल में पार्टी के अंदर हंगामा मच गया था. इसी वजह से हाईकमान शशि थरूर से नाराज नजर आ रहा है. थरूर को लगता है कि पार्टी के अंदर उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. इसलिए संबंध उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की.

पार्टी ने किया साइड?

थरूर ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस से हटाए जाने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की. क्योंकि उन्होंने ने ही इसका गठन किया था. उन्होंने संसद में बहसों के दौरान भी साइड किया जा रहा है. थरूर ने राहुल से कहा कि वह संसद में पार्टी का नेतृत्व संभालने में सक्षम हैं. थरूर राहुल से जानना चाहते हैं कि आखिर पार्टी में उनकी क्या जगह और वैल्यू है. इस पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम पद का उम्मीदवार तय करने की परंपरा नहीं है.

राहुल ने थरूर की बातों को सीरियस नहीं लिया और तभी से पार्टी और उनके बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है. थरूर पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या शिश थरूर कुछ बड़े हंगामे की तैयारी में हैं या कांग्रेस से अपनी नाराजगी को दूर कर लेंगे.

India News
अगला लेख