Begin typing your search...

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की दस्तक, यूपी-बिहार में पारा लुढ़का; दिल्ली में फिर एक्यूआई 301 के पार

दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई. पूरा शहर का औसत एक्यूआई 301 तक पहुंच गया. इस बार बिहार में दिसंबर की शुरुआत ही कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. झारखंड में सोमवार को ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही रहा, लेकिन अब ठंड बढ़ने वाली है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की दस्तक, यूपी-बिहार में पारा लुढ़का; दिल्ली में फिर एक्यूआई 301 के पार
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Dec 2025 7:53 AM IST

चक्रवाती तूफान 'दितवाह' अब काफी कमजोर हो चुका है और यह डीप डिप्रेशन में बदल गया है. इसके असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अभी भी अच्छी-खासी बारिश हो रही है. सोमवार को भी इन क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा. उधर उत्तर भारत में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली में पिछले दिनों इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में भी आने वाले दो-तीन दिनों में पारा और नीचे गिरने वाला है.

पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मनाली और आसपास के इलाकों में जल्द ही बर्फबारी शुरू होने की संभावना है. उधर उत्तर भारत में ठंड ने जोर पकड़ लिया है. दिल्ली में पिछले दिनों इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में भी आने वाले दो-तीन दिनों में पारा और नीचे गिरने वाला है. पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मनाली और आसपास के इलाकों में जल्द ही बर्फबारी शुरू होने की संभावना है.

दिल्ली का मौसम और प्रदूषण

दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई. पूरा शहर का औसत एक्यूआई 301 तक पहुंच गया. रविवार को थोड़ी राहत मिली थी और एक्यूआई 279 तक आ गया था, जो 'खराब' श्रेणी में था, लेकिन फिर से प्रदूषण बढ़ गया. दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 24 जगह तो हवा बेहद खराब रही, बाकी 14 जगह 'खराब' श्रेणी में रही यानी सांस लेना फिर से मुश्किल हो गया है.

उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने वाली है

मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट आएगी. मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जगह हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. ठंडी हवाएं चलने से दिन-ब-दिन सर्दी बढ़ती महसूस होगी.

बिहार में दिसंबर की दस्तक ठंड के साथ

इस बार बिहार में दिसंबर की शुरुआत ही कड़ाके की ठंड के साथ हुई है. पूरे राज्य में तापमान तेजी से गिरा है. पटना मौसम केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम अच्छी ठंड पड़ेगी, हल्का-मध्यम कोहरा रहेगा और तेज पश्चिमी हवाएं चलेंगी. चक्रवात दितवाह के असर से कभी-कभी आसमान में आंशिक बादल भी दिख सकते हैं.

झारखंड में भी पारा लुढ़कने लगा

झारखंड में सोमवार को ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही रहा, लेकिन अब ठंड बढ़ने वाली है. सबसे कम तापमान गुमला में 10.3 डिग्री और सबसे ज्यादा बहरागोड़ा में 15.6 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रांची में तापमान 13.4 डिग्री रहा, जो अभी सामान्य से थोड़ा ऊपर है. लेकिन अगले 48 घंटों में रांची में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री तक और गिर सकता है यानी जल्द ही रातें काफी ठंडी हो जाएंगी.

राजस्थान में अचानक बढ़ेगी सर्दी

राजस्थान में एक बार फिर कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है. मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 2 दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम बिल्कुल सूखा रहेगा, बारिश कहीं नहीं होगी. दिन का तापमान अभी सामान्य रहेगा, लेकिन रात का तापमान लगातार गिरेगा. अभी उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से ठंडी हवाएं पूरी तरह नहीं आ पा रही हैं. लेकिन 2-3 दिसंबर तक जैसे ही यह सिस्टम कमजोर होकर चला जाएगा, उत्तर से बर्फीली हवाएं राजस्थान में घुस आएंगी और एकदम से ठंड बहुत तेज हो जाएगी.

मौसम
अगला लेख