Begin typing your search...

पत्नी, बेटी और भतीजी को उतारा मौत के घाट, फिर खून से सना चाकू लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया शख्‍स

बेंगलुरु में होमगार्ड के एक जवान ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. तीनों की लाश जालहल्ली क्रॉस इलाके स्थित उनके घर से बरामद हुई है. आरोपी की पहचान गंगाराजू के रूप में हुई है. उसने वारदात को अंजाम देकर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचा.

पत्नी, बेटी और भतीजी को उतारा मौत के घाट, फिर खून से सना चाकू लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया शख्‍स
X
( Image Source:  canva )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 9 Jan 2025 12:41 PM IST

Bengaluru News: देश भर से अपने ही परिवार में मारपीट और हत्या के मामले आए दिन सामने आते हैं. मामूली विवाद कब खूनी संघर्ष में बदल जाता है पता नहीं चलता. अब बेंगलुरु से ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटी और भतीजी का बेहरमी से खून कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में होमगार्ड के एक जवान ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. तीनों की लाश जालहल्ली क्रॉस इलाके स्थित उनके घर से बरामद हुई है. आरोपी की पहचान गंगाराजू के रूप में हुई है. उसने वारदात को अंजाम देकर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचा.

पीट-पीटकर की हत्या

जानकारी के अनुसार, गंगाराजू ने अपनी पत्नी भाग्या (36), बेटी नव्या (19) और भतीजी हेमावती (23) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मकान मालिक ने बताया कि इससे पहले दिन में झगड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा, मकान मालिक को शक है कि घटना के समय गंगाराजू नशे में था. बुधवार की शाम करीब 5.15 बजे खून से सना चाकू लेकर वह पुलिस स्टेशन में पहुंचा था. जहां उसने अपने अपराध को कबूला और सरेंडर किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे भाग्या पर बेवफाई का पूरा शक था और इस मुद्दे पर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी.

गंगाराजू ने किया सरेंडर

गंगाराजू ने बताया कि बुधवार (8 जनवरी) की दोपहर को मैं गुस्से में आया और भाग्या की हत्या कर दी. दोनों लड़कियों ने मुझे रोकने की कोशिश की और मुझे कोसते हुए कहा कि मैं दोषी हूं. जब भी मैं भाग्या से उसके अफेयर के बारे में पूछता, तो दोनों लड़कियां उसका साथ देतीं. इसलिए मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और मैंने उसी चाकू से उन पर हमला कर दिया.

जहर देकर चार फैमिली मेंबर की हत्या

इससे पहले सोमवार को एक ही परिवार में चार लोगों के शव बरामद किए गए थे. पति-पत्नी ने पहले बच्चों को जहर दिया, इसके बाद फांसी लगा ली. उनके घर में सुबह काम करने वाली महिला आई हुई तब इसका घटना का खुलासा हुआ. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अनूप और राखी फांसी के फंदे पर लटके थे. वहीं दोनों बच्चों के शव जमीन पर थे.

अगला लेख