लंबी कतारों और भारी भीड़ के बीच तिरुपति में भगदड़, अब तक 6 की मौत; देखें हादसे के 5 वीडियो
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टोकन लेने जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से भारी अफरातफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वैकुंठ द्वार दर्शनम, तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष यात्रा है.

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टोकन लेने जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से भारी अफरातफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वैकुंठ द्वार दर्शनम, तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष यात्रा है, और वैकुंठ एकादशी के टोकन वितरण से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी.
जिसके कारण यह घटना घटी. इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. अभी तक एक महिला की पहचान की जा गई है जिसका नाम मल्लिका बताया जा रहा है. इस घटना का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस खबर में है आपके सामने भगदड़ हादसे का पांच वीडियो पेश कर रहे हैं.
टिकट की दौड़ में मौत का मंजर
इस हादसे में अब तक 25 से अधिक लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा विपक्ष नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक जताया है. वहीं हादसे का एक ही कारण बताया जा रहा है कि टोकन लेने के लिए बनाए गए केंद्रों पर टोकन बंटने शुरु नहीं हुए थे लेकिन इससे पहले ही यहां भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मृतक परिजन और घायलों से मिलने के लिए तिरुपति के अस्पताल पहुंचेगे.
तिरुपति हादसे में जिस महिला की पहचान की गई है उसके पति ने अपनी आपबीति सुनाते हुए कहा कि, 'जब मेरी पत्नी और अन्य लोग वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे, तो भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई. मैंने अपने रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है और वे आ रहे हैं.
तिरुपति भगदड़ में छह लोगों की जान जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाते कहा कि मंदिर के गैरजिम्मेदार प्रबंधन के कारण भगदड़ में अपनी जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ, अगर आप व्यवस्था को नहीं संभाल सकते तो आप तिरुपति मंदिर में रहने के लायक नहीं हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तिरुपति हादसे में किस प्रकार लोग सड़कों पर घिरे हुए हैं. इसके साथ ही चीक पुकार मची हुई है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. वहीं आज राज्य के मुख्यमंत्री भगदड़ हादसे का दौरा करेंगे और घायलों से मिलेंगे.
मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया, 'भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने गेट खोला, तीर्थयात्री टोकन खरीदने के लिए दौड़ पड़े। पहले टोकन प्राप्त करने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी. मेरे परिवार के बीस सदस्यों में से छह घायल हो गए हैं. हम 11 बजे कतार में लगे थे. कतार में इंतजार करते समय हमें दूध और बिस्किट दिए गए. हालांकि, बड़ी संख्या में पुरुष तीर्थयात्री टोकन के लिए दौड़ पड़े, जिससे कई महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.