Begin typing your search...

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, हर नए स्मार्टफोन में इंस्टॉल होगा 'Sanchar Saathi' ऐप; जानें इसके पीछे की वजह

केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड और नकली IMEI के दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब भारत में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन में अब ‘Sanchar Saathi’ नाम का सरकारी साइबर सेफ्टी ऐप पहले से इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा.

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, हर नए स्मार्टफोन में इंस्टॉल होगा Sanchar Saathi ऐप; जानें इसके पीछे की वजह
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 1 Dec 2025 5:37 PM

देश में बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड और नकली IMEI के बढ़ते दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने मोबाइल सुरक्षा को लेकर ऐतिहासिक और कड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि भारत में बिकने वाले हर नए स्मार्टफोन में अब ‘Sanchar Saathi’ नाम का सरकारी साइबर सेफ्टी ऐप पहले से इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा. खास बात यह है कि यूजर इस ऐप को न तो हटाने पाएंगे और न ही डिसेबल कर सकेंगे.

यह आदेश अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन टेलीकॉम मंत्रालय ने इसे चुनिंदा मोबाइल कंपनियों को निजी तौर पर भेज दिया है. सरकार का मानना है कि यह कदम देशभर में बढ़ रहे फर्जी नंबर, चोरी के मोबाइल और क्लोन IMEI के नेटवर्क में गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बेहद जरूरी है.

मोबाइल कंपनियों को 90 दिन की डेडलाइन

सरकार ने सभी स्मार्टफोन निर्माताओं को निर्देश दिए हैं कि अगले 90 दिनों के भीतर हर नए फोन में ‘Sanchar Saathi’ ऐप प्री-इंस्टॉल होना चाहिए. भारत में काम करने वाली सभी बड़ी कंपनियों पर ये आदेश लागू होगा. इस ऐप को यूजर्स न तो डिलीट औ न ही डिसेबल कर पाएंगे. इसके तहत Apple, Samsung, Xiaomi, Vivo, Oppo समेत सभी प्रमुख ब्रांडों को इस नियम का पालन करना होगा.

पुराने डिवाइस पर भी आएगा अपडेट

निर्माताओं को निर्देश दिया गया है कि नए फोन के अलावा दुकानों और गोदामों में पड़े पहले से बने फोन में, बाजार में मौजूद सभी एक्टिव डिवाइसेज में सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यह ऐप भेजा जाए. यानी आने वाले समय में आपका फोन ऑटो-अपडेट के बाद Sanchar Saathi ऐप इंस्टॉल कर सकता है, भले ही आपने नया स्मार्टफोन न खरीदा हो.

क्यों उठाया गया यह कदम?

सरकार के अनुसार देश में नकली और क्लोन किए गए IMEI नंबर तेजी से नेटवर्क सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं फर्जी IMEI की मदद से कई साइबर अपराधी आसानी से पकड़ से बच जाते हैं, चोरी के मोबाइल का दुरुपयोग बढ़ रहा है और ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामलों में IMEI मैनिपुलेशन सामने आया है. ‘Sanchar Saathi’ ऐप इन समस्याओं पर रीयल-टाइम नियंत्रण, मोबाइल की पहचान, ब्लॉक/ट्रेसिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.

India News
अगला लेख