Begin typing your search...

750cc में आ रही Royal Enfield की इंटरसेप्टर, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; तस्वीरें वायरल

जल्द ही रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक इंटरसेप्टर के नए इंजन मॉडल को लॉन्च करने वाला है. वहीं टेस्टिंग के दौरान ये नया मॉडल स्पॉट हुआ. जिस कारण इसमें होने वाले बदलावों की भी जानकारी सामने आई है.इस बार ये बाइक परफॉमेंस से लेकर कई चीजों में बेहतर होने वाली है.

750cc में आ रही Royal Enfield की इंटरसेप्टर, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट; तस्वीरें वायरल
X
( Image Source:  INSTAGRAM- (gentlemenandmotorcycles.co) Video Captured )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Jan 2025 2:49 PM IST

रॉयल एनफील्ड पिछले काफी समय से अपने 750 सीसी इंजन पर काम कर रही है. इसकी एक झलक टेस्टिंग के दौरान देखी गई. इस बाइक को इंटरसेप्टर 750 CC के नाम से आप जान पाएंगे. ऐसा मानना है कि इसका लुक 650cc मॉडल की तरह होने वाला है. लेकिन कई तरह के बदलाव इस बाइक में हमें देखने को मिलने वाले हैं. जिसकी जानकारी आज हम आपके लिए लाए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

सोशल मीडिया पर स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों के अनुसार बाइक में कई बड़े अपडेट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस बाइक में तस्वीरों से नए TFT डिस्प्ले मिल सकती है. साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी, गूगल मैप्स जैसे भी कई फीचर्स इस बाइक में मौजूद होने वाले हैं.

650 सीसी इंजन से होगी बेहतर

कंपनी की मौजूदा 650 सीसी इंजन वाली बाइक से इंटरसेप्टर परफॉमेंस में काफी खास होने वाली हैं. इसमें कई शानदार फीचर्स लिस्ट किए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि ग्राहक को इस बाइक में सर्कुलर हेडलाइट मिलने वाली है. रियर में एलईडी लाइट कलस्टर और अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. जानकारी के अनुसार इस बाइक में एक अलग तरह का एग्जहॉस्ट सिस्टम देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि इस 750 सीसी इंजन को यूरोप में तैयार किया जाने वाला है. इस कारण इसे यूरोप में राइडर्स की पसंद का खास ख्याल रखते हुए तैयार किया जाने वाला है.

ब्रेकिंग परफॉमेंस होगी खास

इस नई बाइक में आगे की ओर डुअल डिस्क और उसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है. ये ग्राहक को बेहतर ब्रेकिंग परफॉमेंस देने वाला है. जहां एक ओर अन्य बाइक कंपनी बाइक के वजन को कम करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक के वजन को बढ़ाया है. दरअसल इंटरसेप्टर के 650 सीसी पैरेलल ट्विन इंजन वाले मॉडल में 400 किलोग्राम तक वजन बढ़ाया गया था. इस नई बाइक में और भी अधिक वजन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

India News
अगला लेख