Begin typing your search...
क्या है शिकोहपुर जमीन मामला, जिसमें ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से की पूछताछ? भूपिंदर सिंह हुड्डा भी हैं आरोपी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति व व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा के शिकोहपुर में एक जमीन सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, आइए, जानते हैं कि शिकोरपुर जमीन मामला क्या है और इसमें किन-किन लोगों को आरोपी बनाया गया है...

( Image Source:
ANI )
Robert Vadra Shikohpur Land Deal: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा आज शिकोहपुर जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ की गई. मीडिया से बात करते हुए हुए वाड्रा ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि मामला राजनीतिक प्रतिशोध है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब भी मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा जाहिर करता हूं तो मुझे नीचा दिखाने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान उठाने के लिए बीजेपी पुराने मुद्दे उठाती है. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल में मुझे 15 बार बुलाया गया. हर बार 10 घंटे से अधिक पूछताछ की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. मामले में कुछ भी नहीं है. मुझे सार्वजनिक मुद्दों पर बोलने के लिए निशाना बनाया जा रहा है.
क्या है शिकोहपुर जमीन मामला?
- रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा शिकोहपुर ज़मीन मामला एक विवादास्पद भूमि सौदे से संबंधित है. इसमें उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले के शिकोहपुर गांव में 3.5 एकड़ ज़मीन की खरीद और बिक्री में अनियमितताओं का आरोप है.
- फरवरी 2008 में, स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज़ से ₹7.5 करोड़ में 3.5 एकड़ ज़मीन खरीदी. आमतौर पर 3 महीने लगने वाली म्यूटेशन प्रक्रिया मात्र 24 घंटे में पूरी कर दी गई.
- एक महीने बाद, तत्कालीन हरियाणा सरकार ने उस ज़मीन पर वाणिज्यिक कॉलोनी स्थापित करने की अनुमति दी, जिससे भूमि का मूल्य लगभग 700% बढ़ गया. सितंबर 2012 में, स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने वही ज़मीन DLF यूनिवर्सल लिमिटेड को ₹58 करोड़ में बेच दी
जांच और कानूनी कार्रवाई
- जनवरी 2019 में, गुरुग्राम पुलिस की शिकायत के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की, जिसमें स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी, DLF और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शामिल किया गया.
- 15 अप्रैल को रॉबर्ट वाड्रा ने ED के समक्ष पेश होकर पूछताछ में भाग लिया. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया.
- ईडी ने दिसंबर 2023 में यूएई के रहने वाले व्यापारी सीसी थंपी के साथ ब्रिटेन के आर्म्स डीलर संजय भंडारी के रिश्तेदार सुमित चड्ढा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.
- रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा ने 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम के खेरकी दौला पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराया था.
अन्य संबंधित मामले
- डीएलएफ भूमि घोटाला: इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और DLF पर किसानों से कम कीमत पर ज़मीन खरीदने और उसे ऊंचे दामों पर बेचने का आरोप है.
- अशोक खेमका की भूमिका: IAS अधिकारी आशोक खेमका ने इस भूमि सौदे में अनियमितताओं को उजागर किया, जिसके बाद उन्हें कई बार स्थानांतरित किया गया.