एक हाथी को लेकर भारत और बांग्लादेश आमने-सामने! त्रिपुरा में दर्ज हुआ केस
भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, एक व्यक्ति ने त्रिपुरा के उनाकोटी जिला अदालत में मामला दायर कर एक हाथी की कस्टडी की मांग की है. यह हाथी अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गया था. बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान अतीकुर रहमान के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के मौलवीबाजार का निवासी है.

भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, एक व्यक्ति ने त्रिपुरा के उनाकोटी जिला अदालत में मामला दायर कर एक हाथी की कस्टडी की मांग की है. यह हाथी अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गया था. बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान अतीकुर रहमान के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के मौलवीबाजार का निवासी है. उसने बताया कि 'चंद्रतारा' नाम की पालतू मादा हाथी उसकी है. रहमान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि, "ये 11 सितंबर, 2024 को सीमा पार कर गई थी."
बता दें कि अतीकुर के अनुसार, हाथी भ्रमित होकर भारत में आ गया होगा. बाद में उसे बीएसएफ और वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया था. लेकिन मामला तब पेचीदा होने लगा जब दो भारतीय नागरिकों ने हाथी पर अपना दावा ठोका. यह सुनकर अतीकुर ने अपने रिश्तेदार साद मियां और शिमू अहमद के ज़रिए बीएसएफ और वन विभाग को हाथी की तस्वीरें और मालिकाना हक के दस्तावेज़ भेजे, जो भारतीय नागरिक हैं. वहीं हाथी को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया है, अतीकुर रहमान ने बांग्लादेश के कमालगंज पुलिस स्टेशन में जनरल डायरी (GD) दर्ज कराई. उन्होंने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) मुख्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई.
बीएसएफ और बीजीबी ने की फ्लैग मीटिंग
शिकायत के बाद, बीएसएफ और बीजीबी के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. इस मीटिंग के दौरान, अतीकुर रहमान ने हाथी के अपने स्वामित्व को प्रमाणित करने के लिए सभी वैध दस्तावेज पेश किए. हालांकि, कानूनी मामले और हाथी के त्रिपुरा वन विभाग के कब्जे में होने के कारण, बीएसएफ उसे बांग्लादेश वापस नहीं भेज सका. वहीं अतीकुर रहमान के रिश्तेदारों का दावा है कि, हाथी को फिलहाल वन विभाग के तेलियामुरा रेंज कार्यालय में रखा गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि मामले का समाधान हो सके.
त्रिपुरा में दर्ज हुआ केस
मामले में अतीकुर रहमान की ओर से उनके रिश्तेदार सालेह अहमद ने उनाकोटि जिला न्यायालय में एक मामला दायर किया. वहीं अतीकुर ने एक वीडियो जारी किया और संदेश में कहा कि, "भारत एक महान देश है और मैं इस देश के कानून का बहुत सम्मान करता हूं. मुझे विश्वास है कि कानूनी पेचीदगियां जल्द ही सुलझ जाएंगी और मेरा हाथी मुझे मिल जाएगा."