Begin typing your search...

क्या है Republic Day 2025 परेड की थीम, रूट और कौन-कौन से दिए जाएंगे सम्‍मान - जानें सबकुछ

गणतंत्र दिवस के दिन देश में संविधान लागू किया गया है. इस दिन राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास परेड के साथ-साथ भव्य झाकियां निकाली जाती हैं. गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से कर्त्तव्य पथ के साथ इंडिया गेट और फिर लाल किले तक जाएगी.

क्या है Republic Day 2025 परेड की थीम, रूट और कौन-कौन से दिए जाएंगे सम्‍मान - जानें सबकुछ
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Jan 2025 11:54 AM IST

हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत ने अपना संविधान लागू किया था, जिसने भारत को एक संप्रभु गणराज्य बनाया. गणतंत्र दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके होती है.

इसके बाद राष्ट्रपति कर्त्तव्य पथ पर पहुंचेंगे और आर्म्ड फोर्स्ड, अर्धसैनिक बलों, सहायक नागरिक बलों के साथ-साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की टुकड़ियों के ऑफिशियल मार्च पास्ट देखेंगे. परेड के दौरान अलग-अलग क्लचर परफॉर्मेंस और देशभक्ति कार्यक्रमों के जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति दिखाई जाएगी. इस साल रविवार के दिन यह भव्य उत्सव मनाया जाएगा. चलिए ऐसे में जानते हैं इस दिन की थीम और सम्मान के बारे में.

गणतंत्र दिवस 2025 परेड

गणतंत्र दिवस की शुरुआत भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से होगी. इसके बाद भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट द्वारा 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर कर्तव्य पथ से आगे बढ़ते हुए, इंडिया गेट से गुज़रते हुए लाल किले पर खत्म होगी.

परेड की थीम

पीआईबी के अनुसार, इस साल भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के अलावा इंडोनेशिया से 190 सदस्यीय बैंड टुकड़ी के साथ 160 सदस्यीय मार्चिंग टुकड़ी परेड में भाग लेगी. इसके अलावा भारतीय राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों/विभागों की 31 झांकियां भी “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” थीम के तहत परेड में भाग लेंगी. इसके बाद राष्ट्रगान होगा, जहां भारतीय संविधान के 75वें वर्ष के थीम वाले बैनर और गुब्बारे छोड़े जाएंगे और आखिर में 47 विमानों द्वारा फ्लाईपास्ट के साथ समापन होगा.

कौन-कौन से दिए जाएंगे पुरस्कार

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति पद्म पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान का दिया है. इसके अलावा, भारत रत्न, वीरता पुरस्कार और राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाते हैं और लोगों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है.

यहां तक ​​कि भारत भर में 5-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्टता और योगदान को मान्यता देते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

अगला लेख