Begin typing your search...

फ़र्क़ 19-20 या ज़मीन आसमान का! Social Media में क्यों हो रही सैफ़ मामले में मुंबई पुलिस Viral?

सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर को 72 घंटे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद हमलावर की दो तस्वीर वायरल हो रही है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की तुलना करते हुए वीडियो और मीम्स वायरल कर रहें है तो वहीं कई लोग पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं.

फ़र्क़ 19-20 या ज़मीन आसमान का! Social Media में क्यों हो रही सैफ़ मामले में मुंबई पुलिस Viral?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Jan 2025 10:55 AM IST

16 जनवरी की आधी रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे अचानक उनकी नींद खुलती है तो एक युवक घर में मिलता और वह उन पर चाकू से हमला करता है. हमलावर ने सैफ पर छह बार वार किए और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. घायल सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वो ठीक हैं.

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की. पूरी बिल्डिंग में केवल एक सीसीटीवी कैमरे में हमलावर की तस्वीर कैद हुई, जो वायरल हो गई. वारदात के 72 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम और बांग्लादेश से उसका संबंध होने की जानकारी पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

हमलावर की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर विवाद

पहली तस्वीर में आरोपी टी-शर्ट पहने सीढ़ियों पर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह नीले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है. इन दोनों तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स का कहना है कि दोनों तस्वीरों में व्यक्ति अलग दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक तस्वीरों की तुलना करते हुए मजाकिया अंदाज में कहता है, 'इसमें और उसमें 19-20 का ही तो फर्क है. इसके बाद वह युवक आगे बढ़कर कहता है, 'नहीं, इसमें और उसमें 19-20 लाख का फर्क है. यूजर्स ने इस वीडियो को वायरल करते हुए मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं.

सैफ मामले में क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

यह बयान और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर्स में से कुछ पुलिस के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं, जबकि कुछ लोग तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से अपनी राय दे रहे हैं कि क्या यह व्यक्ति सचमुच हमलावर था या नहीं. यह दिखाता है कि सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों को लेकर बहस और विमर्श तेज़ हो गया है.

एक यूजर ने बाल कटवाने के बारे में मजाक करते हुए यह कहा कि अब यह पहचानने में मुश्किल हो सकता है कि कौन हमलावर है. वहीं, दूसरे ने 19-20 का फर्क होने की बात कही, ताकि यह दर्शा सके कि मामले में गहरी राजनीतिक और सामाजिक असमानता का मुद्दा भी हो सकता है. इस तरह के मीम्स और पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का हिस्सा बनते जा रहे हैं, जिसमें पुलिस की कार्रवाई और उसके पीछे की सच्चाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

अगला लेख