शुरू हुई रिपब्लिक डे परेड की बुकिंग, जानें टिकट की कीमत से लेकर बुकिंग का प्रोसेस
हर साल की तरह गणतंत्र दिवस पर परेड आयोजित की जाती है. वहीं अगर इस बार आप भी इस परेड का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है. दरअसल परेड देखने के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक आप परेड की टिकट बुक करवा सकते हैं.

नए साल की धूम के बाद अब गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू हो चुकी है. हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड आयोजित की जाती है. इस परेड को देखने कई लोग पहले से ही बुकिंग करवा लेते हैं. आप भी करवा सकते हैं. रक्षा मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार जनता तीन तरीकों से टिकट बुकिंग कर सकते हैं. कैसे आइए जानते हैं.
कितनी होगी टिकट की कीमत?
सोशल मीडिया पर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने टिकट की जानकारी दी. बता दें कि रिपब्लिक डे की परेड के लिए 100 रुपये की कीमत से लेकर 20 रुपये तक की कीमत वाली टिकट उपलब्ध हैं. वहीं, बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रुपये और बीटिंग रीट्रीट के टिकट की कीमत 100 रुपये है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी 2025 के बीच रिपब्लिक डे परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है. ऑनलाइन टिकट बुक करवाने का समय आपके पास 2 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक रहने वाला है.
घर बैठे कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुक?
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in.पर जाना होगा. इस एड्रेस पर जाकर आपको इवेंट सिलेक्ट करना होगा. आपको रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट की टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको आईडी और मोबाइल नंबर एड ऑन करना होगा. फिर आपने जितनी टिकट बुक की है उतनी टिकटों के पैसों का भुगतान करें. इस प्रोसेस के साथ आप ऑनलाइन मोबाइल एप से टिकट बुक कर सकते हैं.
मोबाइल ऐप के जरिए हो सकती टिकट बुक
अगर इस प्रक्रिया में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो तो आप मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. आपको गूगल प्ले-स्टोरे से आमंत्रण मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा. एप डाउनलोड ककने के बाद अपनी जानकारी दर्ज करें. इसके बाद इवेंट टिकट को सिलेक्ट करें. इसके बाद ऑनाइन पेमंट कर अपनी टिकट बुकिंग को कंपलीट कीजिए.
हालांकि टिकट बुकिंग का ऑनलाइन प्रोसेस भी है. इसके लिए आपको दिल्ली में जगह- जगह लगाए गए ऑफिशियल बूथ और काउंटर पर जाकर ऑफलाइन टिकट बुक करवानी होगी. अपनी ऑरिजनल पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी के साथ जाना होगा और टिकट बुक करवा सकते हैं.