Begin typing your search...

स्कूल-कॉलेज में इस साल इतने दिन रहेगी छुट्टी, देखिए हॉलीडे लिस्ट

School Holidays 2025: साल 2025 के कैलेंडेर में सरकारी और क्षेत्रीय स्तरों त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं. गर्मी की छुट्टियां मई के मध्य से जुलाई तक होंगी, जबकि सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद है.

स्कूल-कॉलेज में इस साल इतने दिन रहेगी छुट्टी, देखिए हॉलीडे लिस्ट
X
( Image Source:  canva )

School Holidays 2025: पूरी दुनिया ने बड़ी धूमधाम से नए साल का स्वागत किया. इस साल स्कूल और कॉलेज में बहुत सारी छुट्टियां पड़ने वाली हैं. इनमें गर्मी और सर्दियों की छुट्टियां भी शामिल हैं. भारत सरकार ने 2025 के लिए स्कूल हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है.

जानकारी के अनुसार, 2025 के कैलेंडेर में सरकारी और क्षेत्रीय स्तरों त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं. गर्मी की छुट्टियां मई के मध्य से जुलाई तक होंगी, जबकि सर्दियों की छुट्टियां दिसंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी रहने की उम्मीद है.

स्कूल हॉलीडे लिस्ट

1 जनवरी- नया साल

6 जनवरी- गुरु गोविंद सिंह जयंती

14 जनवरी- पोंगल, मकर संक्रांति

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस

2 फरवरी- वसंत पंचमी

12 फरवरी- संत रविदास जयंती

19 फरवरी- शिवाजी जयंती

26 फरवरी- महाशिवरात्रि

13 मार्च- होलिका दहन

14 मार्च- होली

28 मार्च- जमात उल-विदा

30 मार्च- गुड़ी पड़वा

31 मार्च- रमजान ईद/ईद-उल-फित्र

6 अप्रैल- राम नवमी

10 अप्रैल- महावीर जयंती

18 अप्रैल- गुड फ्राइडे

12 मई- बुद्ध पूर्णिमा

7 जून- बकरीद/ईद उल-अजहा

6 जुलाई- मुहर्रम

9 अगस्त- रक्षाबंधन

15 अगस्त- स्वतंत्र दिवस

16 अगस्त- जन्माष्टमी

27 अगस्त- गणेश चतुर्थी

5 सितंबर- मिलाद उन-नबी

29 सितंबर- महा सप्तमी

30 सितंबर- महा अष्टमी

1 नवंबर- महा नवमी

2 अक्टूबर- गांधी जयंती

7 अक्टूबर- महर्षि वाल्मीकि जयंती

10 अक्टूबर- करवा चौथ

20 अक्टूबर- दीवाली

22 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा

23 अक्टूबर- भाई दूज

5 नवंबर- गुरु नानक देव जयंती

24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

25 दिसंबर- क्रिसमस

स्कूलों में एडमिशन के आंकड़े

देश भर के स्कूलों में 2023-24 सत्र का आखिरी समय चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में 37 लाख बच्चों का स्कूल में एडमिशन कम हुआ है. यह जानकारी शिक्षा मंत्रालय के शिक्षा के लिए इकट्ठा जिला सूचना प्रणाली डाटा से मिली है. 2022-23 में दाखिलों लेने वाले छात्रों की संख्या 25.17 करोड़ थी, 2023-24 में 24.80 करोड़ रही.

माना जा रहा है कि बहुत से बच्चों के पास आधार नहीं है इसलिए एडमिशन के आंकड़े कम हुए हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि देश में सिर्फ 57 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर चालू हैं जबकि 53 फीसदी में ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. 90 फीसदी ऐसे स्कूल हैं कि जहां स्कूल बिजली और छात्र-छात्रा के लिए अलग-अलग शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं.

अगला लेख