मुंबई, गोवा और दिल्ली नहीं हैं देश की पहली पसंद, तो इस बार कहां घूमने गए सबसे ज्यादा लोग?
2024 में हैदराबाद सबसे ज़्यादा बुक होने वाला शहर बनकर उभरा है, जो ट्रैवलिंग के मामले में सबसे आगे है. इस बीच, पुरी, वाराणसी और हरिद्वार जैसे आध्यात्मिक स्थलों में भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिली.

अब भारतीयों के ट्रैवल करने के तरीके और डेस्टिनेशन में बदलाव आ रहा है. OYO की ट्रैवलोपीडिया 2024 रिपोर्ट में वाराणसी, हरिद्वार और पुरी जैसी धार्मिक जगहों पसंदीदा जगहों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में गोवर्धन, देवघर और पलानी जैसी जगहों को भी हाइलाइट किया गया है.
ट्रैवलोपीडिया रिपोर्ट 24 दिसंबर, 2024 को रिलीज की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद, 2024 में सबसे ज्यादा बुक करने वाला शहर बना. इसके बाद बेंगलुरु भारत की सिलिकॉन वैली और दिल्ली का तीसरे नंबर पर थी. वही, कोलकाता इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा.
उत्तर प्रदेश बना ट्रैवलर्स की पसंद
इसके अलावा, इस बार उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा ट्रैवल करने वाले राज्य के तौर पर लिस्ट किया गया. वहीं, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में भी हाई बुकिंग वॉल्यूम थी. OYO की एनुअल 'ट्रैवेलोपीडिया 2024' रिपोर्ट ने ट्रैवल टेक कंपनी के बुकिंग डेटा के आधार पर पूरे भारत में ट्रैवल पैटर्न में ट्रेंड्स के बारे में बताया.
मुंबई की बुकिंग में आई गिरावट
पटना, राजमुंदरी और हुबली सहित छोटे शहरों में बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें साल-दर-साल 48 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. हॉलीडे ट्रैवल में भी उछाल देखा गया. साथ ही, हमेशा की तरह इस लिस्ट में जयपुर शामिल था. दूसरे फेमस स्पॉट्स में गोवा, पांडिचेरी और मैसूर शामिल थे. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के लिए बुकिंग में गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि ट्रैवलर्स ने इसके बजाय आस-पास के हॉलिडे डेस्टिनेशन को चुना.
क्या कहती है रिपोर्ट?
OYO ने कहा कि ये ट्रेंड्स उभरती हुई ट्रैवल प्रेफरेंस को दिखाते हैं, जिसमें टूरिस्ट हब और उभरते डेस्टिनेशन का मिश्रण भारत में ट्रैवलिंग के लैंडस्केप को आकार दे रहा है. यह रिपोर्ट देश के ट्रैवल डेस्टिनेशन को आगे बढ़ाने में स्पिरिचुअल और हॉलीडे डेस्टिनेशन दोनों के महत्व को बताती है. साथ ही छोटे शहरों और कम-आबादी वाले डेस्टिनेशन की खोज में बढ़ते इंटरेस्ट को भी दिखाती है.