खतरनाक शादी-मासूम बाराती: शादी का अनोखा कार्ड, लोगों ने कहा- 'हजार तोपों की सलामी'
सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड बहुत वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस वायरल कार्ड ने लोगों को एक दम हैरान कर दिया है. कार्ड के इस विचित्र अंदाज का मुख्य उद्देश्य नशे की लत और गुटखा-तंबाकू के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है.

Viral Shadi Card: आजकल सोशल मीडिया पर एक शादी का अनोखा निमंत्रण कार्ड लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. अपनी विचित्र और मजेदार शैली के कारण वायरल हो रहे इस कार्ड ने न केवल लोगों को हंसाया बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर कर दिया. वायरल हो रहे इस कार्ड को @vimal_official_0001 द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस कार्ड ने लोगों को हैरान कर दिया है और लोगों ने इसे खतरनाक शादी कह दिया है.
शादी के निमंत्रण की शुरुआत एक चौंकाने वाली लाइन से होती है: "खतरनाक विवाह-मासूम बाराती". यह पारंपरिक शादी के कार्डों का मजाक उड़ाते हुए गहराई से सोचने पर मजबूर करता है. इसमें कुछ अजीब और चौंकाने वाले वाक्यांश भी शामिल हैं, जैसे: "अमंगल गुटखा खद्यम","दुखमंकम" और "सर्वव्यासनम".
दूल्हा-दुल्हन का मजाकिया परिचय
निमंत्रण में दूल्हा और दुल्हन का परिचय भी बेहद मजाकिया है: दुल्हन: "दुर्भाग्यपूर्ण-बीड़ी कुमारी उर्फ सिगरेट देवी," जो "420 यमलोक हाउस, दुख नगर" में रहती हैं. दूल्हा: "कैंसर कुमार उर्फ लाइलाज बाबू," जो "गलत रास्ता, व्यासनपुर (नशा प्रदेश)" का निवासी है.
कार्ड में शादी का वेन्यू "श्मशान भूमि" बताया गया है और समय को "अनिश्चित" के रूप में लिखा गया है. इसके साथ ही शादी के बंधन को "परिणय सूत्र आत्महत्या बंधन" कहा गया है.
25 लाख से ज्यादा बार देखा गया
कार्ड के इस विचित्र अंदाज का मुख्य उद्देश्य नशे की लत और गुटखा-तंबाकू के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है. यह एक गंभीर विषय को हास्य और व्यंग्य के जरिए से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करता है.
यह कार्ड इंस्टाग्राम पर 29 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने इसे लेकर मजेदार टिप्पणियां कीं. किसी ने कहा, "आपको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए," तो किसी ने इसे "हजार तोपों की सलामी" के लायक बताया.