1121 पदों पर बंपर भर्ती, BSF हेड कांस्टेबल PET एग्जाम की डेट से पहले जारी हुआ एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 1121 पदों पर होने वाली इस बंपर भर्ती में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक अहम अपडेट है. परीक्षा तिथि से पहले प्रवेश पत्र जारी होने से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी और यात्रा की योजना बनाने में सहूलियत मिलेगी.
सीमा सुरक्षा बल में भर्ती होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. BSF ने हेड कांस्टेबल (RO/RM) भर्ती के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
एडमिट कार्ड के साथ अब अगला कदम मैदान में खुद को साबित करने का है. एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही BSF हेड कांस्टेबल भर्ती की दौड़ अब असली मैदान में पहुंच गई है. जिन उम्मीदवारों ने महीनों तैयारी की है, उनके लिए यह खुद को साबित करने का मौका है. सही दस्तावेज, पूरी तैयारी और आत्मविश्वास. यही सफलता की कुंजी बनेगा.
कहां और कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड
BSF ने PET परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक भर्ती वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि की मदद से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह दस्तावेज परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी है.
परीक्षा के दिन क्या-क्या जरूरी होगा
PET और PST के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाना होगा. आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक पहचान पत्र मान्य रहेगा. बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
पहला पड़ाव: फिजिकल स्टैंडर्ड (PST)
भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत में उम्मीदवारों को सबसे पहले शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) पास करनी होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए और छाती 80 सेमी तय की गई है, जिसमें 5 सेमी का फुलाव जरूरी है. वहीं उनका वजन उनकी लंबाई के अनुसार होना चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेमी रखी गई है और उनका वजन भी ऊंचाई के हिसाब से निर्धारित मानकों पर पूरा उतरना जरूरी होगा.
दूसरी चुनौती: फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
PST पास करने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगी, जिसमें उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी. इस टेस्ट में पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8 मिनट के भीतर पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में तय की गई है. इसके साथ ही लंबी कूद और ऊंची कूद के निर्धारित मानकों को भी पूरा करना अनिवार्य होगा.
लिखित परीक्षा का पैटर्न
जो उम्मीदवार PST और PET दोनों परीक्षाएं सफलतापूर्वक पास कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी. यह लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. ध्यान रखें कि हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे, यानी नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
- सबसे पहले rectt.bsf.gov.in वेबसाइट खोलें
- “HC RO RM Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.





