जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की हॉलिडे लिस्ट, बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए देखें पेमेंट ऑप्शन
Bank Holiday In July 2025: जुलाई में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. शनिवार और रविवार के अलावा उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक बहुत से पर्व पड़ने वाले हैं. आप अन्य तरीकों से अपनी खरीदारी या पैसों से जुड़े जरूरी काम कर रहे हैं. इनमें कैश, एटीएम और ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन भी शामिल हैं.

Bank Holiday In July 2025: भारतीय रिजर्व बैंक ने हर महीने की तरह इस बार भी बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. जुलाई 2025 में राष्ट्रीय और कई क्षेत्रीय त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके कारण कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इससे ग्राहकों को वित्तीय कामों में परेशानी हो सकती है.
जुलाई से स्कूलों के नए सेशन की शुरुआत भी हो जाती है और माता-पिता को उनकी फीस, कॉपी, किताब समेत कई चीजें खरीदने की आवश्यकता होती है. इसलिए छुट्टियों की तारीखों को नोट करके रख लें, जिससे जरूरत पड़ने पर अन्य माध्यम से भुगतान कर सके.
जुलाई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
जुलाई से त्योहारों के मेले की शुरुआत होने वाली है. शनिवार और रविवार के अलावा उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक बहुत से पर्व पड़ने वाले हैं. इनमें धार्मिक आयोजन, सरकारी छुट्टी समेत कई इवेंट शामिल हैं. अगले महीने कुल 13 दिन बैंकों पर ताला लटका रहेगा और आपको कैश या ऑनलाइन ऑप्शन के लिए पेमेंट करनी पड़ेगी.
बैंक बंद होने पर पेमेंट ऑप्शन
देश भर के बैंकों में अवकाश होने के बाद भी आप अन्य तरीकों से अपनी खरीदारी या पैसों से जुड़े जरूरी काम कर रहे हैं. इनमें कैश, एटीएम और ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन भी शामिल हैं. जैसे-
UPI- यूपीआई के जरिए आप दिन-रात, छुट्टियों सहित तुरंत फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. नंबर या फिर UPI ID या QR स्कैन करके पेमेंट की जा सकती है.
IMPS- आप छोटी और बड़ी राशि यानी 1 से 5 लाख तक किसी भी समय (24×7) तुरंत बैंक ट्रांसफर के लिए सक्षम है.
NEFT- भारत रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार इसे दिसंबर 2019 से चौबीसों घंटे सभी दिन उपलब्ध कर दिया गया हैलेन -देन हर 30 मिनट में बैचेस में क्लियर होता है.
नेट/मोबाइल बैंकिंग- Paytm, MobiKwik जैसे ऐप्स, ATM, इंटरनेट बैंकिंग से बिल भुगतान, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि बेफ़िक्र संभव है.
जुलाई बैंक हॉलिडे लिस्ट
3 जुलाई- खर्ची पूजा की वजह से त्रिपुरा में अवकाश.
5 जुलाई- गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
6 जुलाई- रविवार
12 जुलाई- दूसरा शनिवार
13 जुलाई- रविवार
14 जुलाई- दीनखलाम के अवसर पर मेघालय में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
16 जुलाई- हरेला की वजह से उत्तराखंड में अवकाश.
17 जुलाई- यू तिरोत की पुण्यतिथित मेघालय में बैंक बंद.
19 जुलाई- केर पूजा मेघालय में अवकाश रहेगा.
20 जुलाई- रविवार
26 जुलाई- चौथा शनिवार
27 जुलाई- रविवार
28 जुलाई- द्रुक्या त्शे-जी होने पर सिक्किम में बैंकों पर ताला लगा रहेगा.