Anant Ambani बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कितनी मिलेगी सैलरी? जानें डिटेल
Anant Ambani: अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है. उनकी एनुअल सैलरी लगभग 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये के बीच होगी, जिसमें वेतन, अलीवांस, यात्रा भत्ता (फैमिली टूर), कार, कम्युनिकेशन सुविधाएं, मेडिकल खर्च और सुरक्षा शामिल हैं.

Anant Ambani: भारत के अरबपति बिजनेमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी RIL का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है. उनका कार्यकाल 5 वर्षों का है और यह पद 1 मई 2025 से प्रभावी होगा.
अनंत अंबानी की सैलरी करोड़ों में है. हर ओर उनके वेतन को लेकर चर्चा हो रही है. जिसमें कंपनी का प्रॉफिट और कमीशन के साथ कई और सुविधाएं शामिल होगी. बता दें कि इससे पहले वह 2023 में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) थे.
अनंत अंबानी की सैलरी
अनंत अंबानी की एनुअल सैलरी लगभग 10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये के बीच होगी, जिसमें वेतन, अलीवांस, यात्रा भत्ता (फैमिली टूर), कार, कम्युनिकेशन सुविधाएं, मेडिकल खर्च और सुरक्षा शामिल हैं. इस बारे में रविवार को शेयर बाजार को दिए गए नोटिस में जानकारी दी गई है. रिलायंस ने कहा कि नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी पोस्टल बैलेट के जरिए मांगी गई है.
2023 में मिली थी अहम जिम्मेदारी
मुकेश अंबानी ने अगस्त 2023 में अनंत, आकाश और ईशा को नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में बोर्ड में शामिल किया था. तब सिर्फ बोर्ड मीटिंग के लिए अनंत को 4 लाख रुपये भत्ता और 97 लाख रुपये कमीशन के रूप में मिलते थे. अब एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद तो वह करोड़ों में कमाने वाले हैं.
बता दें कि ईशा और आकाश को तेल से दूरसंचार और रिटेल ग्रुप के बोर्ड में शामिल किया गया था. वहीं अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल किया गया. तीनों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.
तीनों बच्चों का बिजनेस
मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा रिलायंस रिटेल के निदेशक बोर्ड में हैं. वह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का हिस्सा भी बन गई हैं. आकाश के कंधों पर दूरसंचार कारोबार की जिम्मेदारी है. अनंत मैटेरियल्स और नवीकरणीय ऊजा का हिस्सा हैं.
अनंत का जानवरों के लिए प्यार
अनंत अंबानी जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. वह उनकी देखरेख के लिए कई काम करते हैं. उन्हें अक्सर समाज सेवा करते देखा जाता है. गुजरात के जामनगर में उनका 3500 एकड़ का वनतारा प्रोजेक्ट भी चलाते हैं. यहां लुप्तप्राय प्रजातियों और घायल जानवरों के संरक्षण के लिए काम होता है. अनंत मानते हैं कि बिजनेस के साथ-साथ समाज सेवा भी करनी चाहिए.