एक टूटे दिल की चीख और लाखों 'दिलों पे चलाई छुरियां'! कैसे इंटरनेट पर सेंसेशन बना राजू कलाकार
सोशल मीडिया पर काफी समय से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स दो पत्थरों को बजाकर 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना जाता है. लेकिन उसके पीछे की कहानी शायद ही किसी को पता हो. लेकिन अब राजू कलाकार नाम के इस व्यक्ति के बारें में सब पता चल चुका है.
कभी-कभी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत कहानियां वहीं से शुरू होती हैं जहां उम्मीदें दम तोड़ देती हैं. राजस्थान के नागौर में जन्मे एक साधारण से इंसान राजू भट्ट की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक टूटा दिल, बिखरे सपने और हाथ में दो पत्थर, लेकिन इन्हीं पत्थरों ने जब उनके जज़्बातों की ताल पकड़ी, तो उन्होंने सारा देश झंकझोर दिया. अब वे सिर्फ एक नाम नहीं, एक अहसास बन चुके हैं राजू कलाकार.
बरसों पहले राजू किसी ट्रेन में सफर कर रहे थे. भीड़ भरी उस बोगी में एक लड़का टाइल्स के दो टुकड़ों से ताल बजा रहा था, न कोई साज, न कोई मंच, बस दिल की धड़कनों से मेल खाती एक अनोखी लय। वही दृश्य राजू के भीतर कुछ जगाकर चला गया। उस दिन उन्होंने तय कर लिया था कि वे भी पत्थरों से संगीत निकालेंगे, चाहे कोई सुने या ना सुने. तब से हर बार जब मन टूटा, हालात बिगड़े, या सपना डगमगाया — राजू ने अपनी भावनाओं को पत्थरों की थाप में पिरो दिया. लेकिन कभी सोचा नहीं था कि यही थाप एक दिन उन्हें इंटरनेट का सितारा बना देगी.
‘दिल पे चलाई छुरियां’
6 जून 2025 — ये तारीख राजू की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गई. निजी ज़िंदगी में भूचाल आया था, पत्नी से झगड़ा हुआ, और वह अपने मायके चली गई. जब राजू उसे मनाने सूरत पहुंचे, तो उसने साफ़ मना कर दिया. यही वो पल था जब उनका दिल सच में टूट गया. तभी उन्हें याद आया अपने पुराने दोस्त राजन काली का मशविरा ग़म को सीने में मत रखो, उसे कला में ढालो. राजू ने दो टूटे हुए टाइल्स उठाए, बैकग्राउंड में फिल्म ‘बेवफ़ा सनम’ का गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ बजाया, और अपनी फटी आवाज़ में दर्द को जिया. वो कोई परफॉर्मेंस नहीं थी, वो दिल का बहता हुआ लहू था और फिर, इंटरनेट पर एक तूफान आ गया.
ना मंच, ना माइक, सिर्फ एक मोबाइल
वीडियो में राजू की आवाज़ कांप रही थी, उनकी आंखों में पीड़ा तैर रही थी और हाथों में दो टाइल्स ग़म की ताल बजा रही थी. यही सचापन लोगों के दिल को छू गया. कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे 'ये कोई आम आदमी नहीं, एक फकीर है जो पत्थरों से दर्द गाता है.' रेमो डिसूज़ा जैसे नामी कोरियोग्राफर्स ने राजू के वीडियो पर रिएक्शन दिए. कई मशहूर क्रिएटर्स ने उनके अंदाज़ में वीडियो बनाए, मीम्स बने, रील्स की बाढ़ आ गई. #DilPeChalaiChuriya एक ट्रेंड बन गया और राजू एक इंटरनेट सेंसेशन.
20 दिन, 1.47 लाख फॉलोअर्स, और एक नई उम्मीद
वायरल वीडियो के बाद राजू ने @RajuKalakar नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. सिर्फ 20 दिन में उनके 1.47 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. हर वीडियो में वे कुछ नया करते हैं कभी ग़ज़ल, कभी रोमांटिक गाना, कभी राग, लेकिन हर बार उनके हाथ में वही पत्थर और चेहरों पर वही सच्चाई. अब कई लोकल इवेंट्स, यूट्यूब चैनल्स और शोज़ उन्हें बुलाने लगे हैं.





