Begin typing your search...

Shefali Jariwala की मौत पर मीडिया कवरेज से नाराज़ हुए Varun Dhawan, को-स्टार Priyanka Chopra हुई इमोशनल

अब जबकि शेफाली जरीवाला हमारे बीच नहीं हैं, उनका जाना एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसे भर पाना मुश्किल है। एक चमकदार सितारा यूं अचानक टूट गया, लेकिन उसकी चमक, उसके चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी.

Shefali Jariwala की मौत पर मीडिया कवरेज से नाराज़ हुए Varun Dhawan, को-स्टार Priyanka Chopra हुई इमोशनल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Jun 2025 8:04 AM

शुक्रवार की रात मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर आई, जिसने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया. ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया. उनकी मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. इस दुखद समाचार ने न केवल उनके परिवार और दोस्तों बल्कि पूरे देश के चाहने वालों को गहरी पीड़ा में डाल दिया है.

शनिवार की शाम मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां इंडस्ट्री के कुछ करीबी लोगों के साथ उनके पति, एक्टर पराग त्यागी भी मौजूद रहे. अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें पराग के चेहरे का दर्द साफ देखा जा सकता है. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों की आंखें नम कर दी हैं. इस वीडियो में पराग शेफाली की अस्थियों को समुद्र में विसर्जित करते हुए दिख रहे हैं. वे अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी आंखों से बहता दर्द हर किसी का दिल छू रहा है.

पराग का शेफाली के साथ आखिरी सफर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पराग अपने करीबी दोस्तों और शेफाली के परिवार के सदस्यों के साथ समुद्र तट पर खड़े हैं. वह धीरे-धीरे शेफाली की अस्थियों को बहते पानी में अर्पित करते हैं, फिर चुपचाप दूर चलते जाते हैं. उनके आसपास खड़े लोग भी इमोशनल नजर आते हैं. अंतिम संस्कार के दौरान का एक और इमोशनल वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पराग शेफाली की अर्थी के पास खड़े होकर उनके माथे को चूमते हैं और विदाई से पहले उनके गाल को बड़े प्यार से सहलाते हैं. अपनी टूटी हुई हालत के बावजूद, उन्होंने अपनी पत्नी की अर्थी को कंधा देने की भी ताकत जुटाई.

मीडिया की असंवेदनशील कवरेज

इस बीच, मीडिया द्वारा इस दुखद घटना की संवेदनहीन कवरेज पर कई सितारों ने नाराज़गी जाहिर की है. एक्टर वरुण धवन ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखा, 'फिर से, एक और मौत को मीडिया द्वारा असंवेदनशील तरीके से कवर किया जा रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि आपको किसी के दुख को क्यों कवर करना है. हर कोई इससे बहुत असहज लग रहा है. इससे किसी को क्या फायदा हो रहा है? और मीडिया में अपने दोस्तों से मेरा अनुरोध है इस तरह से कोई भी अपनी अंतिम यात्रा को कवर नहीं करना चाहेगा.'

सनसनीखेज न बनाएं

वरुण के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है कि क्या किसी के निधन की पर्सनल फीलिंग्स को सार्वजनिक रूप से इस तरह से दिखाना सही है?. शेफाली के पति पराग त्यागी ने भी मीडिया से हाथ जोड़कर विनती की थी कि इस पल को सनसनीखेज न बनाएं. उन्होंने भावुक अपील में कहा, 'प्लीज मजाक या ड्रामा मत बनाइए मैं सबसे रिक्वेस्ट करता हूं, मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिए वह जहां भी रहे, खुश रहे, शांति से रहे — यही मैं चाहता हूं.'

प्रियंका चोपड़ा भी हुईं इमोशनल

शेफाली जरीवाला को 2002 में रिलीज हुए मशहूर म्यूज़िक वीडियो 'कांटा लगा' से देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. उनकी स्टाइल और परफॉर्मेंस ने उन्हें युवाओं की धड़कन बना दिया था. इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी काम किया था. प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली को याद करते हुए लिखा, 'बहुत हैरान हूं, वह बहुत छोटी थी पराग और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं.'

Priyanka Choprabollywood
अगला लेख