Begin typing your search...

पत्नी Shefali Jariwala की अस्थियों को सीने से लगाए बिलख पड़े Parag Tyagi, देखें VIDEO

शेफाली जरीवाला की मौत ने पराग त्यागी को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है. वह आखिरी बार अपनी पत्नी को चूमते हुए नजर आए. इतना ही नहीं, उन्होंने मीडिया से कहा कि वह परी के लिए दुआ करे. वहीं, पराग एक्ट्रेस की अस्थियों को सीने से लगाते हुए फूट-फूटकर रोते हुए दिखे.

पत्नी Shefali Jariwala की अस्थियों को सीने से लगाए बिलख पड़े Parag Tyagi, देखें VIDEO
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Jun 2025 3:56 PM IST

27 जून के दिन एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला की डेथ उनके घर पर हुई. उनका यूं अचानक चला जाना, उनके परिवार, दोस्तों, और फैंस के लिए किसी सपने के टूटने जैसा था. वो चेहरा, जो ‘कांटा लगा’ जैसे गानों और टीवी शोज़ के ज़रिए लाखों दिलों की धड़कन बना, अब एक याद बनकर रह गया.

28 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ, जहां पराग त्यागी आखिरी बार शेफाली जरीवाला को चूमते हुए दिखे. इस वीडियो ने सभी को रूला दिया. अब पराग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शेफाली की अस्थियों को सीने से लगाए हुए बिलख कर रो पड़ते हैं.

अस्थियों को सीने से लगाए बिलखे पराग

अंतिम संस्कार के बाद पराग त्यागी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. जब वे शेफाली की अस्थियों का कलश सीने से लगाए श्मशान से बाहर निकले, तो पूरा माहौल ग़मगीन हो गया. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. यह सब देख हर किसी की आंखें भर आईं. अंतिम संस्कार के बाद पराग त्यागी ने मीडिया से हाथ जोड़कर कहा कि ' प्लीज इसका मजाक न बनाएं. मैं रिक्वेस्ट करता हूं बस... मेरी परी के लिए प्रार्थना कीजिएगा. आप सब लोग वो जहां भी रहे, खुश रहे और शांति से रहे.'

जुहू बीच पर दी अंतिम विदाई

रविवार को जुहू बीच पर शेफाली की अस्थियों का विसर्जन किया गया. समुद्र की लहरों के साथ वो पार्थिव अस्तित्व भी विदा हो गया. इस दौरान पराग के साथ उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे.

मौत के पीछे का कारण

पहले कहा जा रहा था कि शेफाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली की खूबसूरती के चक्कर में जान गई. दरअसल वह एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ट्रीटमेंट ले रही थीं. मौत वाले दिन फास्ट होने के कारण उन्होंने गाली पेट गोली और इंजेक्शन ले लिया था. इसके चलते एक्ट्रेस की तबियत खराब हो गई थी. यही उनकी मौत का कारण बना.

bollywood
अगला लेख