Begin typing your search...

Parag, हरमीत या कोई तीसरा? करोड़ों की मालकिन Shefali Jariwala के जाने के बाद अब किसे मिलेगी उनकी दौलत

शेफाली जरीवाला की मौत से पूरी एक्टिंग इंडस्ट्री सदमे में है. जहां अभी तक एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कोई खुलासे नहीं किए गए हैं. इस बीच यह सवाल उठ रहे हैं कि उनकी करोड़ों की कमाई का हकदार कौन होगा?

Parag, हरमीत या कोई तीसरा? करोड़ों की मालकिन Shefali Jariwala के जाने के बाद अब किसे मिलेगी उनकी दौलत
X
( Image Source:  Instagram- shefalijariwala )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Jun 2025 1:38 PM IST

शेफाली जरीवाला की मौत से उनका पूरा परिवार टूट चुका है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली की मौत एक ट्रीटमेंट के कारण हुई है.

शेफाली जरीवाला ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन इवेंट्स और टीवी शो में उनकी डिमांड कम नहीं थी. इसी के जरिए वह करोड़ों में कमाई करती थी. इस बीच एक्ट्रेस की मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि उनकी ये दौलत किसके नाम की जाएगी.

कितने करोड़ की मालकिन थीं शेफाली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला की नेटवर्थ 8.5 करोड़ रुपये थी. वह इवेंट्स और टीवी शोज से पैसा कमाती थी. 3-4 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए वह 10 से 25 लाख रुपये तक चार्ज करती थीं. इसके अलावा, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी बहुत फेमस थी, जिसके जरिए भी वह कमाई करती थी.

पति या एक्स? कौन होगा हकदार?

शेफाली ने पहली शादी साल 2004 में हरमीत सिंह से की थी. शादी के पांच साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने पराग त्यागी को अपना हमसफर चुना. शेफाली के पहली शादी से कोई बच्चा नहीं है. ऐसे में लिहाजा कानूनी तौर पर अब उनकी संपत्ति के सबसे बड़े दावेदार उनके पति पराग त्यागी ही हैं.

कानून के मुताबिक, पत्नी की मौत के बाद संपत्ति उसके पति, बच्चों और माता-पिता के बीच बंटती है. अगर कोई वारिस नहीं है, तो संपत्ति पति के परिवार को या माता-पिता को मिलती है.

खूबसूरती के चक्कर में गई जान?

शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर अब एक नया एंगल सामने आ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करवा रही थीं, जिसमें त्वचा की रंगत निखारने, रंग साफ करने और शरीर को डिटॉक्स करने के लिए ग्लूटाथियोन और विटामिन C जैसी दवाएं दी जाती हैं. उस दिन शेफाली ने खाली पेट यह दवाई खाई थी, जिसके कारण उनकी तबियत खराब हो गई.

bollywood
अगला लेख