Begin typing your search...

Harmeet Singh से टूटी थी Shefali Jariwala की पहली शादी, तलाक की वजह कर देगी हैरान! जानें कौन ये शख्स

Shefali Jariwala की जिंदगी में पराग त्यागी से पहले हरमीत सिंह की एंट्री हुई थी. हरमीत एक्ट्रेस के पहले पति थे. दोनों का यह रिश्ता 5 साल चला, लेकिन तलाक के दौरान शेफाली ने हरमीत पर हिंसा के आरोप लगाए थे. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये शख्श?

Harmeet Singh से टूटी थी Shefali Jariwala की पहली शादी, तलाक की वजह कर देगी हैरान! जानें कौन ये शख्स
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Jun 2025 12:49 PM IST

शेफाली जरीवाला की मौत ने सभी को हैरान कर दिया. महज 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शेफाली बिग बॉस से लेकर कई रियलिटी टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ चुका है. दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं, लेकिन आखिर में एक्ट्रेस ने पराग त्यागी से शादी रचाई.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेफाली की यह दूसरी शादी थी. पराग से पहले उनकी जिंदगी में एक शख्स था, जिससे उन्होंने प्यार किया और फिर रिश्ता शादी में तब्दील हुआ, लेकिन जल्द ही दोनों की राहें जुदा हो गई. शेफाली के पहले पति का नाम हरमीत सिंह है. चलिए जानते हैं कौन है हरमीत सिंह और कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी.

कौन है हरमीत सिंह?

हरमीत सिंह भी एक्टर रह चुके हैं. उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कुसुम’, और ‘कहानी घर घर की’ जैसे टीवी शोज़ में उन्होंने छोटे-मोटे रोल किए, लेकिन उन्हें असली पहचान तब मिली, जब उन्होंने अपने भाई मनमीत के साथ मीत ब्रदर्स के नाम से म्यूजिक कंपोज़ करना शुरू किया. इन भाइयों ने फिल्म 'रॉय' के गानों से तहलका मचा दिया और IIFA और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत लिए. 2018 में तो दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी झोली में आ गिरा.

शेफाली और हरमीत की कहानी

2004 में जब शेफाली अपने करियर की ऊंचाई पर थीं, तब उन्होंने हरमीत से शादी कर ली, लेकिन दोनों की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा समय तक खुशहाल नहीं रह पाई. शादी के महज पांच साल बाद 2009 में तलाक हुआ.

घरेलू हिंसा के लगाए आरोप

यह तलाक विवादों के साथ हुआ. जहां शेफाली ने हरमीत पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कहा था कि हरमीत ने उनके जॉइंट अकाउंट से 12 लाख रुपए बिना बताए निकाले थे. 2021 में टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में शेफाली ने अपनी टूटी शादी पर चुप्पी तोड़ी थी.

अगला लेख