Begin typing your search...

Shefali Jariwala सोशल मीडिया पर भी रहीं क्वीन, लाखों में थी फीस; जानें कितने करोड़ की मालकिन थीं 'कांटा लगा गर्ल'

Shefali Jariwala Death: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से परिवार, दोस्त और फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वह बहुत एक्टिव रहती थी. अब हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है.

Shefali Jariwala सोशल मीडिया पर भी रहीं क्वीन, लाखों में थी फीस; जानें कितने करोड़ की मालकिन थीं कांटा लगा गर्ल
X
( Image Source:  Shefali Jariwala Instagram )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Jun 2025 10:52 AM IST

Shefali Jariwala Death: टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब उस दुनिया में नहीं रहीं. वह 'कांटा लगा गर्ल' नाम से फेमस थीं. शुक्रवार (27 जून) को मुंबई में 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया. इस खबर से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इतनी सी उम्र में दुनिया छोड़कर चले जाना शेफाली के परिवार, दोस्त और फैंस को काफी परेशान कर रहा है.

शेफाली के पति एक्टर पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह टीवी का जाना माना फेस थीं. बिग-बॉस-13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और बड़ी प्रॉपर्टी की मालकिन थीं.

19 साल में की करियर की शुरुआत

शेफाली जरीवाला ने 19 साल की उम्र में 2002 में रीमेक पॉप सॉन्ग 'कांटा लगा' से अपने करियर की शुरुआत की. घर-घर में उनकी चर्चा होने लगी. उस गाने को आज भी लोग सुनते हैं, जो कि एक 'Ever Green Song' बन गया है. इसके बाद 2004 में सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी छोटा सा सीन किया. वह फिल्मों से ज्यादा टीवी में फेमस थीं.

बिग-बॉस से बढ़ी पॉपुलैरिटी

शेफाली नच बलिए और बिग बॉस-13 से और ज्यादा पॉपुलर हो गईं. वह अपने डांस से फैंस के दिलों पर छा गईं. नच बलिए में ही वह पराग त्यागी के साथ नजर आईं और उनकी दोस्ती प्यार में बदली. एक्ट्रेस ने म्यूजिशियन हनमीत सिंह यानी मीत ब्रदर्स से 2004 में शादी की थी. लड़ाई और झगड़ों की वजह से कपल 2009 में अलग हो गया. इसके बाद शेफाली ने पराग त्यागी के साथ दूसरी शादी की.

सोशल मीडिया सेंसेशन

शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती थीं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े फोटोज को फैंस के साथ शेयर करती थीं. उनके फेसबुक पर 5.4M और इंस्टाग्राम पर 3.3M फॉलोअर्स हैं.

कितनी थी नेटवर्थ?

शेफाली की कुल नेटवर्थ लगभग 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वह ब्रांड, रियलिटी शोज, इंस्टाग्राम प्रमोशन, इवेंट अपीयरेंस के अलावा इन्वेस्टमेंट्स से कमाई करती थीं. उनकी एक शोज की फीस लाखों में थी. शेफाली अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गई हैं. उनके निधन से पति पराग को मानो सदमा लग गया हो.

bollywood
अगला लेख