Begin typing your search...

Shefali Jariwala के परिवार में कौन-कौन? जानिए उनके माता-पिता, बहन और पति के बारे में सबकुछ

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी एक पॉपुलर टेलीविजन एक्टर हैं. दोनों की शादी अगस्त 2014 में हुई थी. पहली शादी हरमीत सिंह (म्यूजिशियन जोड़ी मीट ब्रदर्स का हिस्सा) से 2004 में की थी, उनकी शादी 2009 में टूट गई.

Shefali Jariwala के परिवार में कौन-कौन? जानिए उनके माता-पिता, बहन और पति के बारे में सबकुछ
X
( Image Source:  Instagram : shefalijariwala )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Jun 2025 8:20 AM IST

42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला को लोग आज भी उनके सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ और बिग बॉस 13 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, तो उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने शेफाली को ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित कर दिया.

इस दुखद खबर के बाद देर रात मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम शेफाली के अंधेरी स्थित लोखंडवाला के घर पहुंची और जांच-पड़ताल की. इस दौरान पराग त्यागी को अस्पताल से बाहर निकलते हुए भी देखा गया. शेफाली के अचानक निधन की खबर से सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है. फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स तक, सभी उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि और संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

कौन-कौन है शेफाली के परिवार में

शेफाली एक माध्यम वर्ग के गुजराती परिवार से आती थी जहां उनके पिता सतीश जरीवाला एक बिजनेसमैन है. वहीं उनकी मां सुनीता जरीवाला ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में कार्य किया. शेफाली हमेशा अपनी मां के करीब रहीं और कई इंटरव्यू में उनका ज़िक्र किया. शिवानी जरीवाला उनकी छोटी बहन हैं. वे शादीशुदा हैं, दोनों बहनों के बीच मजबूत भावनात्मक संबंध था. शेफाली जरीवाला ने अपनी पहली शादी हरमीत सिंह (म्यूजिशियन जोड़ी मीट ब्रदर्स का हिस्सा) से 2004 में की थी, उनकी शादी 2009 में टूट गई.

पराग त्यागी से शादी

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी एक पॉपुलर टेलीविजन एक्टर हैं. दोनों की शादी अगस्त 2014 में हुई थी. 49 साल पराग त्यागी का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर पहचान बनाई. शेफाली और पराग की मुलाकात एक दोस्त की डिनर पार्टी में हुई थी, जहां पहली बार दोनों ने एक-दूसरे से बात की और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. शेफाली मिर्गी (एपिलेप्सी) से पीड़ित रही थीं, जिसने 'कांटा लगा' की सफलता के बाद उनके करियर को प्रभावित किया. पराग ने हमेशा उनके मानसिक और भावनात्मक संघर्षों को समझा और उनका खुलकर सपोर्ट किया.

‘कांटा लगा’ गर्ल

शेफाली जरीवाला का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें ग्लैमर की दुनिया में ला खड़ा किया. 2002 में जब आशा भोसले के सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ का रीमिक्स म्यूजिक वीडियो आया, तो उसमें शेफाली की एंट्री ने तहलका मचा दिया था. उनका बोल्ड और बिंदास डांसिंग स्टाइल लोगों के बीच खूब चर्चा में ला दिया.

अगला लेख