Begin typing your search...

Maa X रिव्यू : न डराती, न हंसाती है... मगर Kajol की ‘शैतान यूनिवर्स’ की ये फिल्म कुछ अलग दिखाती है

काजोल की फिल्म 'मां' को एक्स पर मिले रिव्यूज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो मां के प्यार और मां कालिका की भक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी चंद्रोपुर गांव की है, जहां एक दैत्य अम्स्जा मासूम बच्चियों को निशाना बनाता है, और काजोल (अंबिका) अपनी बेटी को बचाने के लिए उसका सामना करती हैं.

Maa X रिव्यू : न डराती, न हंसाती है... मगर Kajol की ‘शैतान यूनिवर्स’ की ये फिल्म कुछ अलग दिखाती है
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 Jun 2025 1:36 PM

बॉलीवुड में हाल के दिनों में हॉरर-कॉमेडी का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ा है. ‘स्त्री’ और ‘मुंजया’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक अब इस जॉनर में लगातार हाथ आजमा रहे हैं. लेकिन ताज़ा रिलीज़ हुई यह नई फिल्म उस भीड़ का हिस्सा नहीं लगती. यह कोई टिपिकल हॉरर-कॉमेडी नहीं है, बल्कि एक मायथॉलोजिकल हॉरर फिल्म है, जो ‘शैतान यूनिवर्स’ का विस्तार करती है. यह फिल्म डराने से ज़्यादा माहौल बनाने और कुछ नया दिखाने की कोशिश करती है.

काजोल की फिल्म 'मां' के एक्स पर मिले रिव्यूज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो मां के प्यार और मां कालिका की भक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी चंद्रोपुर गांव की है, जहां एक दैत्य अम्स्जा मासूम बच्चियों को निशाना बनाता है, और काजोल (अंबिका) अपनी बेटी को बचाने के लिए उसका सामना करती हैं.

काजोल सबसे स्ट्रांग एक्ट्रेस

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'अभी #मां देखी, लेकिन रिव्यू कल आएगी. आज मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं @itsKajolD से मंत्रमुग्ध हूं #मां में वह फिल्म को अपने कंधों पर उठाती है. काजोल आज भारत की सबसे स्ट्रांग एक्ट्रेस हैं, जो सिर्फ़ एक नज़र या भाव से किसी दृश्य में आग लगा सकती हैं और उनकी आंखें सोलफुल हैं. काजोल मां के रूप में शानदार हैं.'

दूसरी यूजर ने लिखा, '#काजोल ने एक दमदार एक्टिंग किया है, जिसमें उन्होंने एक मां के रूप में अपने कोमल और योद्धा पक्ष को दर्शाया है. यह पूरी तरह से काजोल की फ़िल्म है; उन्हें फ़िल्म से निकाल दें तो एक बहुत बड़ा खालीपन आ जाता है. कहानी को माइथोलॉजी टच दिया गया है.

निगेटिव रिव्यू

कई यूजर्स ने फिल्म की कहानी को अस्पष्ट और एक्जीक्यूशन को कमजोर बताया. सुपरनैचुरल थ्रिलर के रूप में यह उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरती, खासकर दैत्य अम्स्जा के किरदार और उसकी बैकग्राउंड को लेकर स्पष्टता की कमी है. कुछ रिव्यूज (@HorrorFanX) में कहा गया कि फिल्म में डरावने सीन या सस्पेंस की कमी है, जो एक हॉरर-थ्रिलर से एक्सपेक्टेड होते हैं. यह मुंज्या या परी जैसी फिल्मों की तुलना में कम प्रभावी रही.

रोनित रॉय ने जीता दिल

काजोल की परफॉर्मेंस को लगभग सभी ने सराहा, खासकर उनकी गंभीरता और किरदार की ताकत को. चाइल्ड आर्टिस्ट खेरिन शर्मा और नेगेटिव रोल में रोनित रॉय की भी तारीफ हुई. कहानी में सस्पेंस और भक्ति का मिश्रण है, लेकिन कुछ का मानना है कि यह पूरी तरह प्रभावी नहीं हो पाई. इसमें देवी मां के सपनों और दैत्य अम्स्जा के साथ जंग को दर्शाया गया है.

अगला लेख