Begin typing your search...

Bigg Boss शापित है? Shefali Jariwala के निधन से टूटे दोस्त, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है फैंस समेत उनके को-एक्टर्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं शेफाली के खास दोस्तों को अभी तक विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वह नहीं रही. वहीं हिमांशी खुराना ने बिग बॉस पर ही सवाल उठा दिया.

Bigg Boss शापित है? Shefali Jariwala के निधन से टूटे दोस्त, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Jun 2025 10:15 AM

42 साल की उम्र में एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके लाखों फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से रातोंरात पहचान बनाने वाली शेफाली ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया था. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सितारे लगातार शोक संदेश शेयर कर रहे हैं और शेफाली को याद कर रहे हैं.

सिंगर मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेफाली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और भारी दिल महसूस कर रहा हूं... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त @shefalijariwala हमें छोड़कर चली गई हैं अब भी यकीन नहीं हो रहा है. आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कान और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा...ओम शांति.'

हिमांशी खुराना

बिग बॉस 13 में शेफाली की साथी रह चुकीं हिमांशी खुराना ने दोनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस वो जगह शापित है, मुझे लगता है..यह वाक्य सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत को याद दिलाता है, जिनकी 2021 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मैं इस खबर को भूल नहीं पा रही हूं... मेरा दिल डूब रहा है...शेफाली.' वहीं कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने इंस्टाग्राम पर शेफाली की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह चौंकाने वाला है! मैंने उनके साथ कुछ वेब शोज में काम किया है. वह ऊर्जा से भरपूर थीं, जीवन से भरपूर थीं और हमेशा सभी का स्वागत एक बड़ी मुस्कान के साथ करती थी. आपको बहुत याद करेंगे शेफाली, आप एक खूबसूरत आत्मा थी...ओम शांति.' एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर शेफाली के निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा, 'RIP शेफाली, बहुत जल्दी चली गईं!.'

तहसीन पूनावाला

'बिग बॉस' 13 के एक और प्रतियोगी तहसीन पूनावाला ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'मेरी दोस्त शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुनकर बिल्कुल हैरान हूं. मैं उनसे आखिरी बार एक पार्टी में मिला था. जिंदगी बहुत छोटी है. वह मेरे साथ बिग बॉस 13 में थीं। विश्वास नहीं हो रहा कि सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली हमारे बीच नहीं हैं. उनके चाहने वालों को प्यार और हिम्मत भेज रहा हूं। ओम शांति.'

bollywood
अगला लेख