Begin typing your search...

'बाबू भैया' की 'Hera Pheri 3' में धमाकेदार री-एंट्री! Paresh Rawal ने Akshay Kumar से ख़त्म किए मतभेद

यह स्पष्ट हो गया है कि परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक बार फिर साथ आ रहे हैं, ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई है. फैंस को अब एक बार फिर बाबूराव, राजू और श्याम की मस्त तिकड़ी को देखने का मौका मिलेगा। विवाद भले ही कुछ समय के लिए चिंता का कारण बना, लेकिन अब सब कुछ पटरी पर लौट आया है.

बाबू भैया की Hera Pheri 3 में धमाकेदार री-एंट्री! Paresh Rawal ने Akshay Kumar से ख़त्म किए मतभेद
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 Jun 2025 7:29 AM

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार किसी मज़ेदार डायलॉग या मीम के कारण नहीं, बल्कि एक विवाद के चलते जो धीरे-धीरे अब शांत हो गया है. इस विवाद के केंद्र में रहे दिग्गज अभिनेता परेश रावल, जिन्होंने ‘बाबूराव गणपतराव आप्टे’ के किरदार से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है.

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया था कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से इस्तीफा दे दिया है. यह खबर आते ही फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच खलबली मच गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के इस फैसले के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को कानूनी नोटिस भेज दिया था, नोटिस में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई की मांग की गई थी.

सब कुछ हो गया ठीक

यह मुद्दा तब और गंभीर हो गया जब मई महीने में खुद परेश रावल ने इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ी है. इसके बाद फिल्म से जुड़े कई पहलुओं पर सवाल उठने लगे और मीडिया रिपोर्ट्स में यह मामला सुर्खियों में आ गया. लेकिन अब इस पूरे मामले पर परेश रावल ने खुलकर बयान दिया है और स्पष्ट किया है कि अब सब कुछ ठीक हो गया है और वह 'बाबूराव' बनकर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

फिल्म को बेहतरीन बनाएं

बॉलीवुड हंगामा के हिमांशु मेहता के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान, परेश रावल ने इस विवाद को लेकर कहा, 'वास्तव में कोई विवाद नहीं था. जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो उसे बड़ी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ संभालना जरूरी हो जाता है. लोगों ने हम पर जो प्यार बरसाया है, उसके लिए हम उनके ऋणी हैं. हमें उन्हें कभी निराश नहीं करना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि उनकी चिंता बस यही थी कि सभी कलाकार और क्रिएटिव लोग एकजुट होकर फिल्म को बेहतरीन बनाएं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे लगा कि सभी को एक साथ आकर अपना बेस्ट देना चाहिए अब वह हो चुका है, और सब कुछ ठीक है.'

हमें ठीक करने की जरूरत थी

जब होस्ट ने पूछा कि क्या सभी समस्याएं सुलझ चुकी हैं, तो रावल ने हंसते हुए कहा, 'हां, यह तो होना ही था...हमें बस कुछ ठीक-ठाक करने की जरूरत थी. आख़िरकार इसमें शामिल सभी लोग—प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी बहुत क्रिएटिव और पुराने दोस्त हैं.' इस बीच यह भी सामने आया कि परेश रावल ने फिल्म साइन करने के दौरान मिली 11 लाख रुपये की एडवांस राशि न केवल वापस की, बल्कि उस पर 15 प्रतिशत सालाना ब्याज और अतिरिक्त हर्जाना भी दिया, ताकि कानूनी विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाया जा सके.

अक्षय कुमार का जवाब

जब ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कुमार से इस विवाद पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, 'यह इस टॉपिक पर बोलने की जगह नहीं है. यह एक गंभीर मामला है और इसे कानून के माध्यम से सुलझाया जा रहा है.' हालांकि जब एक पत्रकार ने यह टिप्पणी की कि परेश रावल का फिल्म छोड़ना 'मूर्खतापूर्ण निर्णय' था, तो अक्षय ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'मैं अपने को-एक्टर्स के लिए उस शब्द का इस्तेमाल किए जाने की सराहना नहीं करता. मैंने उनके साथ तीन दशकों से अधिक समय तक काम किया है. वह एक शानदार एक्टर और एक प्यारे दोस्त हैं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है.'

Akshay Kumarbollywood movies
अगला लेख