Begin typing your search...

आस्था और भक्ति में डूबे ये पल... Devoleena Bhattacharjee ने गुवाहाटी में मुस्लिम पति संग किए शिव मंदिर के दर्शन

इन दिनों देवोलीना अपने पति शहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ असम की नेचुरल सुंदरता का आनंद ले रही हैं. हाल ही में उन्होंने गुवाहाटी के प्रसिद्ध शिव मंदिर ‘भीमाशंकर धाम’ के दर्शन किए और अपनी यात्रा की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की.

आस्था और भक्ति में डूबे ये पल... Devoleena Bhattacharjee ने गुवाहाटी में मुस्लिम पति संग किए शिव मंदिर के दर्शन
X
( Image Source:  Instagram : devoleena )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Jun 2025 2:31 PM IST

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी की थी. दोनों ने दिसंबर में एक सादगी भरी रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही थी. खास बात ये है कि देवोलीना ने धर्म की दीवारें तोड़ते हुए एक मुस्लिम युवक से शादी की और आज भी दोनों के बीच प्यार, सम्मान और पार्टनरशिप की एक बेहतरीन मिसाल देखी जाती है.

इन दिनों देवोलीना अपने पति शहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ असम की नेचुरल सुंदरता का आनंद ले रही हैं. हाल ही में उन्होंने गुवाहाटी के प्रसिद्ध शिव मंदिर ‘भीमाशंकर धाम’ के दर्शन किए और अपनी यात्रा की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीरों में देवोलीना पिंक कलर के खूबसूरत सूट में बेहद सादगी और श्रद्धा से नजर आईं. उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और एक सिंपल साइड बैग के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.

‘भीमाशंकर धाम’ की यात्रा

इन फोटोज के साथ उन्होंने एक बेहद भावुक और आध्यात्मिक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि इस यात्रा ने उन्हें किस कदर अंदर से छू लिया. देवोलीना ने लिखा,गुवाहाटी में प्रकृति की गोद में स्थित भगवान शिव के मंदिर ‘भीमाशंकर धाम’ की यात्रा करना मेरे लिए बेहद धन्य पल था. यह पवित्र ज्योतिर्लिंग न सिर्फ एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे आस-पास मौजूद दिव्य ऊर्जा की याद भी दिलाता है. मैंने आस्था, शांति और भक्ति से भरे इन पलों को अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा से जिया. इस यात्रा के दौरान देवोलीना ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और माथे पर तिलक भी लगवाया. उनका ये धार्मिक रूप उनके फैंस को खूब पसंद आया.

मुस्लिम पति के साथ मंदिर दर्शन

सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग कमेंट कर ‘हर हर महादेव’ के नारे लगा रहे हैं और उनकी आस्था की सराहना कर रहे हैं. लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी और खुशी इस बात की हो रही है कि देवोलीना एक मुस्लिम पति के साथ हिंदू मंदिर में पूरी श्रद्धा और भक्ति से दर्शन करने पहुंची. देवोलीना और शहनवाज की शादी भले ही कुछ लोगों के लिए असामान्य रही हो, लेकिन उन्होंने बार-बार यह साबित किया है कि प्यार में धर्म कोई बंधन नहीं होता, दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है.

bollywoodअसम न्‍यूज
अगला लेख