देखते ही देखते ढह गया पुल! कुंडमाला में मौत का मंजर, रूह कंपा देंगे ये 5 वीडियो
पुणे के कुंडमाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल अप्रत्याशित रूप से ध्वस्त हो गया. जहां हर साल बारिश के मौसम में यह स्थान सैलानियों से भरा रहता है, वहीं इस बार वहां अफरा-तफरी और चीखें गूंजने लगीं. चश्मदीदों का कहना है कि घटना के समय पुल पर लगभग 10 से 15 लोग मौजूद थे.

महाराष्ट्र के पुणे ज़िले से रविवार शाम एक दर्दनाक खबर सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इंद्रायणी नदी पर स्थित कुंडमाला गांव के पास बना पुल अचानक ढह गया, और वहां मौजूद लोगों की चहलकदमी चीख-पुकार में बदल गई.
यह वही कुंडमाला है जो मानसून में हर साल हजारों सैलानियों को अपनी ओर खींचता है. लेकिन इस बार मानसून अपने साथ तबाही भी ले आया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल पर 10–15 लोग मौजूद थे, जब अचानक पुल चरमराने लगा और कुछ ही सेकंड में पूरी संरचना भरभरा कर गिर पड़ी. लोग नदी में और मलबे के नीचे दब गए. कईयों की चीखें दूर तक सुनाई दीं.
बचाव कार्य शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. अब तक 5–6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन बाकी लोगों की तलाश अभी भी जारी है. घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी अपनी ओर से मदद में जुटे हुए हैं, हर कोई यही दुआ कर रहा है कि मलबे के नीचे फंसे लोग सुरक्षित मिल जाएं.
घायल शख्स को ले जाते हुए लोग
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग घायल लोगों को लेकर जा रहे हैं. जहां एक व्यक्ति को 3-4 लोगों ने पकड़ा हुआ है. चारों तरफ सिर्फ भीड़ ही भीड़ है. लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.
हादसे से परेशान लोग
इस वीडियो में बीच में नदी बह रही और टूटा हुआ पुल दिख रहा है. दोनों तरफ लोग ही लोग हैं. कुछ वीडियो बना रहे, तो इस हादसे को देखकर परेशान हैं.
नदी में फंसा शख्स
इस वीडियो में पानी तेज बहाव में बह रहा है, जहां एनडीआरएफ की टीम एक शख्स को बचा रही है. पानी का बहाव इतना तेज है कि वह ऊपर आने की पूरी कोशिश कर रहा है. लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है.
लोगों के बीच अफरा-तफरी
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना बड़ा है. चारों तरफ लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. दूसरी ओर, रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है.