BJP Vs Congress में पोस्टर War, मीर जाफर से लेकर जयचंद तक; ऑपरेशन सिंदूर बना राजनीति का रणभूमि!
देश के भीतर विपक्ष इस ऑपरेशन को लेकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रहा है. कई नेता सरकार से पारदर्शिता और ऑपरेशन के तथ्यों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. बिहार चुनाव के मद्देनज़र अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. पोस्टर वार शुरू हो चुका है, जिसमें एक ओर भाजपा इसे अपनी सुरक्षा नीति की बड़ी उपलब्धि बता रही है, तो वहीं विपक्ष इसे प्रचार की रणनीति करार दे रहा है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया, के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि के बाद भारत ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमा पार जाकर सटीक हमला किया और आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया. भारत के इस जवाबी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तक ने यह स्वीकार किया कि भारत ने उनके सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. वहीं,डोनाल्ड ट्रंप ने इस ऑपरेशन को लेकर मध्यस्थता और सीजफायर के प्रयासों में क्रेडिट लेने की कोशिश की, लेकिन अंततः उन्हें भी भारत की कार्रवाई की गंभीरता को स्वीकार करना पड़ा.
हालांकि, देश के भीतर विपक्ष इस ऑपरेशन को लेकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रहा है. कई नेता सरकार से पारदर्शिता और ऑपरेशन के तथ्यों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. बिहार चुनाव के मद्देनज़र अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. पोस्टर वार शुरू हो चुका है, जिसमें एक ओर भाजपा इसे अपनी सुरक्षा नीति की बड़ी उपलब्धि बता रही है, तो वहीं विपक्ष इसे प्रचार की रणनीति करार दे रहा है.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल की तुलना मीर जाफर से करते हुए कहा कि यह हैरानी की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान जैसी बातें कर रहे हैं.
मालवीय ने लिखा, 'राहुल गांधी ने न तो 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, न ही भारत की सैन्य कार्रवाई की सराहना की. इसके बजाय वह बार-बार यह पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए, जबकि इस सवाल का जवाब पहले ही डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से दिया जा चुका है.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी पर किए गए हमले का कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने जोरदार जवाब दिया है. खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के कितने विमान गिराए गए, यह हमारी सेना ने स्पष्ट कर दिया है और उस पर हमें पूरा भरोसा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत कितने पाकिस्तानी एयरबेस तबाह किए गए, यह भी डीजीएमओ की ओर से साफ-साफ बताया गया है.
लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा, “हमें शक है तो राजनीतिक नेतृत्व पर. हमें बताइए कि ऑपरेशन सिंदूर को अचानक किसके दबाव में रोका गया? इसका जवाब सरकार को देना होगा. पवन खेड़ा यहीं नहीं रुके. उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक मीम के ज़रिए सवाल दागा.
"क्या जयशंकर नए दौर के जयचंद हैं?"
खेड़ा के इस तीखे बयान और व्यंग्यात्मक सवाल ने राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां सवाल अब सिर्फ सैन्य कार्रवाई पर नहीं, बल्कि उसके राजनीतिक प्रबंधन और विदेश नीति की दिशा पर भी उठने लगे हैं.
कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर और फिर उसमें से आवाज आती है कि कैमरा मैन फोकस करो जो कि पीएम मोदी का AI वर्जन आवाज है.