Begin typing your search...
बॉर्डर इलाकों का क्या है हाल? जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सरहद से क्यों पलायन कर रहे लोग
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक से सटे राज्यों की सीमा पर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने वहां बिना उकसावे के भारी गोलीबारी शुरू कर दी है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा सतर्क हो गई है.

( Image Source:
ANI )
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव की लहर और तेज़ हो गई है. इसके कारण सरहद के दोनों ओर हालात हर पल एक नए मोड़ पर पहुंच रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान के सियालकोट, लाहौर और एक अन्य अज्ञात शहर में तैनात एयर डिफेंस यूनिट्स को भारी नुकसान हुआ है.
इन यूनिट्स की जिम्मेदारी थी पाकिस्तान की हवाई सुरक्षा को मजबूत बनाए रखना, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर ने इन किलेबंदियों को भी ढहा दिया. इसका सीधा असर जम्मू-कश्मीर सीमा क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, जहां पाकिस्तानी सेना ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी है. इससे सीमा पर सुरक्षा हालात और ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं. इस बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
बॉर्डर इलाकों का हाल
- बाड़मेर और जोधपुर में बुधवार रात फुल ब्लैकआउट (बिजली पूरी तरह बंद) किया गया, ताकि किसी संभावित हवाई हमले या निगरानी को रोका जा सके. साथ ही, बच्चों की सुरक्षा के लिए बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं
- श्रीगंगानगर में सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं, ताकि वे आपात स्थिति में ड्यूटी पर तैनात रह सकें.
- जोधपुर में 8 मई को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. इसके साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट को तीन दिनों के लिए सिविल उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
- इसी तरह, किशनगढ़ (अजमेर) एयरपोर्ट को भी तीन दिन के लिए बंद किया गया है.
- सरहद के पास स्थित गांवों को खाली कराया जा रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान किसी बड़ी साजिश की तैयारी में है.सीमा के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम भी एक्टिव कर दिया गया है.
- सुखोई-30 एमकेआई जेट विमान गंगानगर से कच्छ के रण तक हवाई गश्त कर रहे हैं.
- 532 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ पंजाब उन राज्यों में से था जिसने सबसे पहले कड़ी सतर्कता बरती. सभी सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और एहतियात के तौर पर सरकारी कार्यक्रमों सहित सभी सार्वजनिक समारोहों को रद्द कर दिया गया है.