किसने दी पीएम मोदी की हत्या की धमकी? पाकिस्तान से कनेक्शन, पुलिस को मिले मैसेज से खलबली
PM Modi life threatening message: जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया और संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत एक पुलिस दल वहां भेजा गया.

PM Modi life threatening message: प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शासन-प्रशासन में खलबली मच गई है. पीएम को मारने की धमकी मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के हैल्पलाइन नंबर पर आया है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भरा एक मैसेज मिला है.
मैसेज में मिली धमकी में लिखा गया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी(ISI) के दो एजेंट पीएम मोदी को बम से उड़ाने की साजिश लड़ रहे हैं. इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस समेत भारत का खुफिया एजेंसी हरकत में आ गई है.
अजमेर से आया है मैसेज
एक अधिकारी ने बताया कि जिस नंबर से संदेश भेजा गया था, उसका पता राजस्थान के अजमेर में लगाया गया और संदिग्ध को पकड़ने के लिए तुरंत एक पुलिस दल वहां भेजा गया. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर तड़के प्राप्त व्हाट्सएप संदेश में दो आईएसआई एजेंटों और मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की साजिश का जिक्र था.
धमकी देने वाला है मानसिक रूप से विक्षिप्त
अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को संदेह है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है या उसने शराब पी रखी थी, लेकिन आगे की जांच जारी है. भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई. मुंबई यातायात पुलिस की हेल्पलाइन को पहले भी कई बार फर्जी धमकी भरे मैसेज मिले हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना
एक दूसरे मामले में 24 वर्षीय महिला फातिमा खान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में 3 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए इस संदेश में चेतावनी दी गई थी कि अगर आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो 10 दिनों के भीतर उनकी हत्या कर दी जाएगी. सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी स्नातक खान को ठाणे जिले के उल्हासनगर में पकड़ा गया.