पैरालंपिक पदक वीरों से PM मोदी ने की मुलाकात, जमीन पर बैठकर PM ने जैवलीन थ्रोअर के हाथों पहनी टोपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीएम आवास पर पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की. पेरिस में उन्हें शानदार प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पीएम आवास पर पैरालंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की. पेरिस में उन्हें शानदार प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी. इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर इस साक्षातकार को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है.
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
43 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पीएम ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इस संबंध में खेल मंत्री मंसुख मांडविया और पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के हेड देवेंद्र झाझरिया भी इस दौरान वहां मौजूद रहे.
इन खिलाड़ियों ने खिचवाई पीएम के साथ तस्वीर
वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) में लगातार दूसरा पैरालंपिक स्वर्ण जीतने वाली व्हीलचेयर पर बैठी निशानेबाज अवनी लेखरा और खेल में भारत के पहले पैरालंपिक पदक विजेता दृष्टिबाधित जूडोका कपिल परमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें पीएम के साथ पोज देते और तस्वीर खिचवाते हुए देखा गया. कपिल परमार ने इस दौरान अपने मेडल पर पीएम के साइन लिए. आपको बता दें कि पेरिस में हुए पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार परफॉम करते हुए भारत की झोली में 29 मेडल रख दिए. इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किए. वहीं 84-मजबूत दल ने तीन साल पहले टोक्यो खेलों में हासिल किए गए 19 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ को पीछे छोड़ दिया.
सरकार की ओर से मिली 75 लाख इनाम राशि
वहीं पेरिस में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद भारत लौटे खिलाड़ियों को खेल मंत्री मंसुख मांडविया ने गोल्ड मेडलिस्ट को 75 लाख रुपये, सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख और ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए हैं.