पीएम मोदी ने की बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन की शुरुआत, कहा - ऑपरेशन सिंदूर' में यहां के युवाओं का भी योगदान, जानें 10 बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके कहा कि विकसित भारत, नए भारत की ये यात्रा डिजिटल इंडिया के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि India Al Mission जैसी योजनाओं से भारत Global Al leadership की दिशा में आगे बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन भी अब रफ्तार पकड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत को जल्द ही Made in India Chip मिलने जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त 2025 को बेंगलुरु पहुंचकर शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ वक्त की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पीछे बहुत बड़ी वजह हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत है. इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का भी बहुत बड़ा योगदान है. जानें पीएम मोदी के भाषण की 10 बातें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत और आतंकवाद के बचाव में आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता पूरी दुनिया ने देखी.
2. पीएम मोदी ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत 10वें नंबर से छलांग लगाकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं.
3. उन्होंने कहा कि विकसित भारत, नए भारत की ये यात्रा डिजिटल इंडिया के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरी होगी. उन्होंने कहा कि India Al Mission जैसी योजनाओं से भारत Global Al leadership की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
4. पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन भी अब रफ्तार पकड़ रहा है. भारत को जल्द ही Made in India Chip मिलने जा रही है. आज भारत Low cost, high tech स्पेस मिशन का ग्लोबल उदाहरण बन गया है.
5. भारत की बुनियादी ढांचे में हो रही प्रगति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क वाला देश बन गया है. रेलवे विद्युतीकरण में भी तेजी से प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लगभग 20 हजार किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण किया गया था. पिछले 11 सालों में यह आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. अब 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल मार्ग विद्युतीकृत हो चुके हैं.
6. भारत के पीएम ने आगे कहा कि जमीन, समुद्र और हवा विकास सभी क्षेत्रों में फैला है. उन्होंने कहा कि 2014 में देश में केवल 74 हवाई अड्डे कार्यरत थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 160 से ज्यादा हो गई है, इसी तरह कार्यरत राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है, जो 2014 में केवल तीन से बढ़कर आज 30 हो गई है. पीएम ने कहा कि वर्तमान उपलब्धियों के बीच अब हमारी अगली बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए- Tech आत्मनिर्भर भारत !.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि Indian tech कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. हमने पूरे world के लिए software और products बनाए हैं. उन्होंने कहा कि अब समय है हम भारत की जरूरतों को और ज्यादा priority दें. हम सभी जनता की सेवा के लिए हैं, हमें देशवासियों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर कदम उठाते हैं.
8. प्रधानमंत्री ने जिन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई उनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.
9. बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्र तक येलो लाइन इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या के लिए बड़ी सुविधा होगी.
10. नम्मा ‘येलो लाइन' के शुरू होने से बेंगलुरु में मेट्रो रेल का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा. मेटो अधिकारियों के अनुसार नई सुविधा से होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन जैसे कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है.





