Begin typing your search...

PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त आने से पहले अलर्ट! आपका नाम कटा या किस्त अटकी? ऐसे करें स्टेटस चेक

PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त अगर नहीं आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त से पहले जानिए किस किसानों की किस्त रुकी, कारण क्या हैं और लिस्ट व स्टेटस चेक करने का आसान तरीका.

PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त आने से पहले अलर्ट! आपका नाम कटा या किस्त अटकी? ऐसे करें स्टेटस चेक
X
( Image Source:  Sora AI )

PM Kisan Yojana : देश के करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसी सहारे से कम नहीं है. अब इसकी 22वीं किस्त का पैसा आने वाला है. 21 वीं किस्त नवंबर 2026 में आई थी. पिछले साल तीसरी किस्त फरवरी में आई थी. देश के करोड़ों किसानों को हर चार महीने में मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त से किसान बीज, खाद और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते हैं. हाल के दिनों में कई किसानों की शिकायत है कि पीएम किसान की किस्त नहीं आई या फिर उनका नाम लिस्ट से कट गया. कोई गांव की चौपाल हो या मंडी में चाय की टपरी, हर जगह यही चर्चा है कि आखिर पैसा अटका क्यों?

अगर आप भी किसान हैं और यही सोच रहे हैं कि आपकी किस्त क्यों रुकी? नाम लिस्ट में है या नहीं? स्टेटस कैसे चेक करें? तो यह खबर आपके लिए है.

e-KYC और आधार लिंक न होने से क्यों अटकता है पैसा

पीएम किसान निधि योजना की किस्त उन किसानों की रुकी है, जिनका e-KYC पूरा नहीं हुआ है, जिनका आधार-बैंक खाता लिंक नहीं है, जिनके भूमि रिकॉर्ड (खसरा-खतौनी) में गड़बड़ी है, जिनका बैंक खाता बंद या निष्क्रिय है या फिर डुप्लीकेट या गलत जानकारी देने वाले किसानों की किस्त रुकी हुई है.

पीएम किसान निधि योजना की किस्त उन किसानों की रुकती है, जिन्होंने अनिवार्य e-KYC नहीं कराया है. आधार नंबर की जानकारी गलत दी है. बैंक IFSC या अकाउंट नंबर गलत है. भूमि का वेरिफिकेशन (Land Verification) अधूरा पड़ा है. सूची में शामिल किसान सरकारी कर्मचारी/इनकम टैक्स दाता है. सरकार अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) पर सख्ती से काम कर रही है, इसलिए छोटी सी गलती भी किस्त रोक सकती है.

हरा रंग दिखे तो समझिए पैसा तय है! जानें स्टेटस का मतलब

  • PM Kisan Beneficiary List चेक करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • Beneficiary List पर क्लिक करें.
  • राज्य, जिला, तहसील और गांव चुनें.
  • फिर Get Report पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर किसानों की पूरी लिस्ट दिख जाएगी, आप चेक करें, उसमें आपका नाम है या नहीं.
  • स्टेटस चेक करते वक्त अगर Land Seeding और eKYC Status पर YES लिखा हुआ हो हरा रंग दिख रहा है तो मतलब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हरा रंग दिखनेपर किस्त जरूर आता है.

पीएम किसान की किस्त साल में कब-कब आती है

पीएम किसान योजना के तहत साल में 3 किस्तें मिलती हैं. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च की मिलती है. हर किस्त 2000 रुपये की होती है. यानी सूची में शामिल हर किसान को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं.

वर्तमान में इस योजना के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिल रहा है. कुल मिलाकर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर होता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में से एक है. गांव-गांव तक इसका असर दिखाई देता है.

India NewsIndia
अगला लेख