बेंगलुरु में शर्मनाक वारदात: फिजिक्स-बायोलॉजी के लेक्चरर और उनके दोस्त ने छात्रा से किया गैंगरेप, ऐसे खुला मामला
बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ उसके दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने कई बार रेप किया और ब्लैकमेल किया. फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र ने पहले नोट्स के बहाने दोस्ती कर छात्रा को अनूप के कमरे पर बुलाया, जहां उसने रेप किया. बाद में बायोलॉजी लेक्चरर संदीप ने धमकी देकर शोषण किया. अनूप ने भी सीसीटीवी फुटेज से डराकर यौन शोषण किया. पीड़िता ने माता-पिता को बताने के बाद महिला आयोग और पुलिस से शिकायत की. तीनों आरोपी गिरफ्तार.

कर्नाटक की राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा के साथ उसके ही दो लेक्चरर और उनके दोस्त ने कई बार रेप किया और ब्लैकमेल कर शोषण जारी रखा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र ने पहले पढ़ाई के नोट्स देने के बहाने उससे दोस्ती की. लगातार मैसेज कर उसका भरोसा जीता और फिर उसे आरोपी अनूप के कमरे पर बुलाया. वहां नरेंद्र ने उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो नतीजे बुरे होंगे.
दूसरे लेक्चरर ने भी उठाया फायदा
कुछ दिनों बाद बायोलॉजी लेक्चरर संदीप ने छात्रा से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की. जब उसने इनकार किया, तो संदीप ने उसे ब्लैकमेल किया कि उसके पास नरेंद्र के साथ की फोटो और वीडियो हैं. इसी डर से छात्रा चुप रही, लेकिन संदीप ने भी अनूप के कमरे में उसका रेप किया.
तीसरा आरोपी भी नहीं रुका
अनूप ने धमकी दी कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज है जिसमें छात्रा उसके कमरे में जाती दिख रही है. उसने भी इस धमकी का फायदा उठाकर छात्रा का यौन शोषण किया.
पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी
लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही छात्रा ने तब हिम्मत जुटाई जब उसके माता-पिता बेंगलुरु आए. उसने पूरी कहानी बताई. इसके बाद परिवार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग से संपर्क किया और फिर मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों नरेंद्र, संदीप और अनूप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (रेप), 506 (धमकी) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.