मोबाइल में 80 मिस्ड कॉल और 10 साल पुराना शव! हैदराबाद में बॉल ढूंढते बच्चे को दिखा 50 साल के शख्स का कंकाल और फिर...
हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट क्षेत्र में एक बंद पड़े घर से 50 साल के व्यक्ति का कंकाल मिला. एक बच्चा अपनी क्रिकेट गेंद लेने घर में घुसा तब सच सामने आया. प्रारंभिक जांच से पता चला कि मृतक एक अविवाहित व्यक्ति था और वह लगभग दस वर्षों से अकेले वहां रह रहा था.

Hyderabad News: हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट क्षेत्र स्थित एक घर से कुछ ऐसा मिला है, जिससे सुनकर सब चौंक गए हैं. यहां पर एक बच्चा क्रिकेट खेल रहा था जब वह अपनी बॉल ढूंढते एक बंद पड़े घर में घुसा तो उसे एक कंकाल पड़ा मिला. इसके बाद बच्चा गेंद की चिंता छोड़ जोर-जोर से चिल्लाने लगा और आसपास भीड़ जमा हो गई.
यह मामला सोमवार (14 जुलाई) का बताया जा रहा है. बच्चा ताले लगे हुए घर में घुस गया. उसे घर की किचन में किसी इंसान का कंकाल दिखा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कंकाल किसी पुरुष का है, जो 2015 से वहीं अकेले रह रहा था. अब मामले की जांच की जा रही है.
कंकाल मिलने से हड़कंप
कंकाल को देखने के बाद, बच्चे ने तुरंत इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद हबीबनगर थाना की टीम मौके पर पहुंची, ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और किचन में खड़े कंकाल को बरामद किया. पुलिस को कंकाल के पास एक बंद मोबाइल फोन भी मिला, जिसे चालू करने पर उस पर 80 से ज्यादा मिस्ड कॉल और कई नंबर दिखे.
प्रारंभिक जांच से पता चला कि मृतक एक अनमैरिड व्यक्ति था और वह लगभग दस वर्षों से अकेले वहां रह रहा था. वहीं उसके घरवालों ने कहा कि कई सालों से हम उससे संपर्क में नहीं थे. उन्होंने सोचा कि वह कहीं और चला गया है, इसलिए कोई मिसिंग पर्सन रिपोर्ट तक नहीं दी गई.
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की मृत्यु कब और किस कारण हुई, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. कंकालों को फॉरेंसिक और मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को शक है कि यह प्राकृतिक मृत्यु हो सकती है, लेकिन सटीक कारण FSL रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. ऐसे में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है.
बता दें कि मृतक की पहचान 55 साल के अमीर खान के रूप में हुई है. बीते 10 साल से लापता होने के बाद अब जाकर उनकी शव बरामद हुआ वो ही कंकाल के रूप में. पुलिस घटनास्थल से मिले नोकिया फोन से अब इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है. मृतक के पिता का नाम मुनिर खान है वह दस बच्चों में से तीसरे नंबर का बेटा था.