650 में पाव भाजी, 318 में स्टीम राइस! फूड मेन्यू के हाई रेट को लेकर छाया Virat Kohli का मुंबई One8 Commune रेस्टोरेंट
विराट कोहली हमेशा से किशोर कुमार के बहुत बड़े फैंस रहे हैं. उन्होंने लीजेंड सिंगर के इसी बंगले में रेस्टोरेंट खोलकर अपनी श्रद्धांजलि दी है. रेस्टोरेंट की पूरी टीम ने इस पुराने बंगले के घरेलू और पुराने जमाने के अट्रैक्शन को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है. जगह का माहौल बहुत कम्फर्ट और घर जैसा है.
मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट और खाने-पीने की जगहों की बात करें तो विराट कोहली का बेस्ट 'वन8 कम्यून' ज़रूर शामिल होता है. यह जगह शहर की सबसे पॉपुलर और चर्चित स्पॉट्स में से एक बन चुकी है. किशोर कुमार के इस बड़े फैन ने साल 2022 में दिवंगत सिंगर के जुहू वाले बंगले में अपना पहला मुंबई आउटलेट खोला था. तब से यह रेस्टोरेंट लोगों के बीच काफी फेमस हो गया है. लेकिन सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का यह रेस्टोरेंट अपने गेस्ट्स से कितना पैसा वसूल रहा है? यहां की हर डिश की कीमत इतनी ज्यादा है कि मेन्यू देखकर इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. लोग हैरान हैं कि इतने महंगे दाम कैसे हो सकते हैं?.
न्यूज 18 के मुताबिक, यहां पाव भाजी के लिए 650 रुपये लगते हैं, जो काफी चौंकाने वाला है. साधारण स्टीम्ड राइस की कीमत 318 रुपये है, और नमकीन फ्राइज़ के लिए आपको 348 रुपये देने पड़ते हैं. अगर यही काफी नहीं है, तो तंदूरी रोटी और खिचड़ी के दाम सुनकर आप और ज्यादा हैरान हो जाएंगे. एक साधारण तंदूरी रोटी या बेबी नान की कीमत करीब 118 रुपये है, जबकि खिचड़ी का दाम 620 रुपये तक पहुंच जाता है. इसके अलावा ये कीमतें सुनकर लगता है कि यहां खाना खाना किसी लग्जरी एक्सपीरियंस से कम नहीं है.
किशोर दा के बेहद करीब है विराट
विराट कोहली हमेशा से किशोर कुमार के बहुत बड़े फैंस रहे हैं. उन्होंने लीजेंड सिंगर के इसी बंगले में रेस्टोरेंट खोलकर अपनी श्रद्धांजलि दी है. रेस्टोरेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में विराट ने खुद बताया, 'जब मुझसे पूछा जाता था कि अगर कोई जीवित होता तो मैं किससे मिलना चाहता, तो मैं हमेशा किशोर दा का नाम लेता था. उनकी पर्सनालिटी इतनी अट्रैक्टिव और खास थी कि मैं उनसे मिलने की कल्पना करता रहता था.' यह बात सुनकर साफ पता चलता है कि विराट को किशोर कुमार से कितना लगाव है.
शर्ट पैंट पहनने की कोई जरूरत नहीं
रेस्टोरेंट की पूरी टीम ने इस पुराने बंगले के घरेलू और पुराने जमाने के अट्रैक्शन को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है. जगह का माहौल बहुत कम्फर्ट और घर जैसा है. विराट ने इसके बारे में बताया, 'मुझे कभी भी बहुत फॉर्मल और व्यवस्थित जगहों पर जाना पसंद नहीं आता. मुझे ऐसे रेस्टोरेंट अच्छे लगते हैं जहां आप कभी भी, किसी भी समय जा सकते हैं. यहां किचन सुबह से खुल जाता है और पूरा दिन खुला रहता है. दिन भर अलग-अलग इवेंट भी होते रहते हैं. इंटीरियर बहुत साधारण और आसान है, यहां आपको शर्ट-पैंट पहनकर आने की ज़रूरत नहीं पड़ती. आप टी-शर्ट और शॉर्ट्स में भी आ सकते हैं, आराम से बैठ सकते हैं, कॉफी पी सकते हैं और सुकून महसूस कर सकते हैं. यह जगह हमेशा से ही शांत और सुकून देने वाली रही है.'





