Begin typing your search...

आखिर पाकिस्तान चाहता क्या है? ना-पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू से जालंधर तक दिखे ड्रोन

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 12 मई की रात को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में उसने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए लगभग 10 से 12 ड्रोन देखे गए. हालांकि, एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया. इस दौरान सांबा और जम्मू के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

आखिर पाकिस्तान चाहता क्या है? ना-पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू से जालंधर तक दिखे ड्रोन
X
( Image Source:  ANI )

Pakistan Ceasefire Violation, Samba Drone Attack: भारत के साथ सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज उसने फिर से सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन अटैक किया, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

हालांकि, ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी की पहली लहर के बाद अब, सांबा में शांति है. पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई.

सेना के सूत्रों के मुताबिक, सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं. उनका मुकाबला किया जा रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है.

भारत और पाकिस्तान के बीच कब हुआ सीजफायर?

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर करने पर सहमति बनी थी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका एलान किया था. हालांकि, 4 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने फिर से भारतीय शहरों पर ड्रोन दागने शुरू कर दिए थे. आज फिर एक बार उसने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दूसरी बार सांबा में ड्रोन से हमला किया.

'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता'

इससे पहले, रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. उन्होंने कहा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी.

'भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है'

पीएम मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है.

एयर स्ट्राइकऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख