Begin typing your search...

'अगर सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो हम... ', डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान को दी खुली धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो दोनों देशों के साथ कोई व्यापार नहीं किया जाएगा. संघर्ष रुकेगा तभी हम व्यापार करेंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने एक संभावित परमाणु युद्ध को टालने में अहम भूमिका निभाई, जिससे लाखों जानें बच सकती थीं. ट्रंप ने इस मौके पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी धन्यवाद किया.

अगर सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो हम... , डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान को दी खुली धमकी
X

Donald Trump on India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो दोनों देशों के साथ कोई व्यापार नहीं किया जाएगा. संघर्ष रुकेगा तभी हम व्यापार करेंगे.

ट्रंप ने कहा कि शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की. मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास बहुत परमाणु हथियार है. ऐसे में जब व्यापार का हवाला दिया तो दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए.

"भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व ने बेहद समझदारी दिखाई"

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मैं गर्व से आपको बताना चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व ने बेहद मजबूती और समझदारी दिखाई. दोनों देशों का रुख अडिग और प्रभावशाली था. उन्होंने स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह समझा और उसे संभालने में मजबूती, बुद्धिमानी और धैर्य दिखाया. हमने इसमें काफी मदद की, और व्यापार के मामले में भी... मैंने कहा, चलिए, हम आप लोगों के साथ काफी व्यापार करने वाले हैं, लेकिन पहले इसे रोकिए, इसे यहीं खत्म कीजिए. अगर आप रुकते हैं, तो हम व्यापार करेंगे. अगर नहीं रुकते, तो कोई व्यापार नहीं होगा. लोगों ने कभी व्यापार का इस्तेमाल इस तरह नहीं किया, जैसे मैंने किया है... और अचानक उन्होंने कहा, 'हमें लगता है, हमें रुकना चाहिए' और उन्होंने रुकने का फैसला किया."

"हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका"

भारत-पाकिस्तान समझौते पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका. मेरा मानना है कि यह एक भयानक परमाणु युद्ध हो सकता था. लाखों लोग मारे जा सकते थे. मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो को उनके कार्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."

"हम भारत और पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करने वाले हैं"

ट्रंप ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करने वाले हैं. हम भारत के साथ भी बड़ा व्यापार करेंगे. इस समय भारत के साथ हमारी बातचीत चल रही है, और जल्द ही हम पाकिस्तान के साथ भी व्यापारिक समझौते की दिशा में आगे बढ़ेंगे."

डोनाल्ड ट्रंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख