Begin typing your search...

पाकिस्तान कर रहा न्यूक्लियर टेस्ट... ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय ने कहा- पाक की यही पहचान, उसके इतिहास को देखिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के गुप्त परमाणु परीक्षणों को लेकर दिए गए बयान पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की अवैध और गुप्त परमाणु गतिविधियां उसके इतिहास का हिस्सा हैं, जो दशकों की तस्करी, नियंत्रण उल्लंघन और ए.क्यू. खान नेटवर्क से जुड़ी रही हैं. भारत ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी ने एक बार फिर पाकिस्तान के संदिग्ध परमाणु रिकॉर्ड को उजागर कर दिया है.

पाकिस्तान कर रहा न्यूक्लियर टेस्ट... ट्रंप के दावे पर विदेश मंत्रालय ने कहा- पाक की यही पहचान, उसके इतिहास को देखिए
X
( Image Source:  ANI )

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया दावे पर भारत ने पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया है. ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहा है. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान की अवैध और गुप्त परमाणु गतिविधियां उसके इतिहास का ही हिस्सा हैं. हमने राष्ट्रपति ट्रंप की पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण से जुड़ी टिप्पणियों को संज्ञान में लिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान का परमाणु इतिहास दशकों की तस्करी, निर्यात नियंत्रण उल्लंघन, गुप्त साझेदारी और ए.क्यू. खान नेटवर्क से जुड़ा रहा है. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की गुप्त और अवैध परमाणु गतिविधियां उसके उसी इतिहास का हिस्सा हैं, जो दशकों की तस्करी, निर्यात नियंत्रण उल्लंघन, गुप्त साझेदारी और ए.क्यू. खान नेटवर्क से जुड़ा है. इन गतिविधियों के माध्यम से पाकिस्तान ने लगातार परमाणु प्रसार को बढ़ावा दिया है.”

ट्रंप बोले- पाकिस्तान समेत कई देश कर रहे भूमिगत परमाणु परीक्षण

हाल ही में, ट्रंप ने CBS न्यूज़ के कार्यक्रम '60 Minutes' में कहा था कि जहां अमेरिका ने तीन दशकों से परमाणु परीक्षण नहीं किया है, वहीं पाकिस्तान समेत कई देश भूमिगत परीक्षण जारी रखे हुए हैं. ट्रंप ने कहा, “हम अब परीक्षण करेंगे क्योंकि वे (अन्य देश) कर रहे हैं. निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है, पाकिस्तान परीक्षण कर रहा है. वे आपको नहीं बताते, वे भूमिगत परीक्षण करते हैं जहां कोई नहीं जानता क्या हो रहा है, बस हल्का कंपन महसूस होता है.” ट्रंप ने यह भी दावा किया कि रूस और चीन भी गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करते.

पाकिस्तान का इनकार

ट्रंप के इस बयान पर पाकिस्तान ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और उनके दावे को सिरे से खारिज कर दिया. इस्लामाबाद ने कहा कि पाकिस्तान न तो पहला देश था जिसने परमाणु परीक्षण किए और न ही वह पहला होगा जो उन्हें फिर से शुरू करेगा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र हैं और हमारे सभी कार्यक्रम सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं.”

भारत का कड़ा रुख

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के परमाणु इतिहास को दुनिया के सामने उजागर करते हुए यह साफ किया कि इस्लामाबाद का रिकॉर्ड पारदर्शिता और जवाबदेही से कोसों दूर है. जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के परमाणु नेटवर्क और उसके प्रसारवादी रवैये से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता के लिए खतरा है.

India Newsपाकिस्तानडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख