पाकिस्तान सावधान! उल्टी गिनती शुरू... CCS की बैठक खत्म, अब होगा आतंकियों का काम तमाम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं CCS की ढाई घंटे बैठक की गई है. इस बैठक में देश को सबको इंतजार है कि आखिर क्या फैसला लिया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बैसरन के पास हुआ आतंकी हमला इंसानियत को शर्मसार कर गया. 28 बेकसूरों की जान चली गई और कई अब भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ हमला नहीं था- यह मजहबी पहचान पर किया गया टारगेटेड नरसंहार था. आतंकियों ने पहले लोगों से उनका मजहब पूछा, फिर पैंट उतरवाकर उनकी धार्मिक पहचान सुनिश्चित की, और फिर बेरहमी से गोलियों से भून डाला. यानी निशाने पर सिर्फ हिंदू थे. न जात देखी, न राज्य -सिर्फ धर्म के नाम पर कत्लेआम. बैसरन की वादियों में 28 लाशें गिरीं, और सवाल हवा में गूंज रहा है- क्या सिर्फ हिंदू होने की सजा मौत है?
हमले को 30 घंटे से ज़्यादा बीत चुके हैं. गृहमंत्री अमित शाह तुरंत घाटी पहुंचे, घायलों से मिले, हालात का जायज़ा लिया. लेकिन देश के दिल में एक ही आवाज़ है- इंसाफ कब मिलेगा? जवाब कब दिया जाएगा? इस बीच दिल्ली में हलचल तेज है. गृहमंत्री, रक्षामंत्री और एनएसए अजीत डोभाल ने राजधानी में दो घंटे से अधिक समय तक CCS मीटिंग की है. लेकिन अब जनता को सिर्फ मीटिंग नहीं, ठोस कार्रवाई का इंतज़ार है. इधर विदेश मंत्रालय थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. करीब ढाई घंटे तक CCS की बैठक चली है. लेकिन सवाल सीधा है, 28 बेकसूरों की जान का जवाब सिर्फ निंदा से दिया जाएगा या अब कोई निर्णायक कदम उठेगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी वरिष्ठ नागरिक प्रशासन और पुलिस अधिकारी शामिल हुए.
CCS की बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि, पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर, 7, लोक कल्याण मार्ग पर कक्ष की चरीदा बैठक आयोजित की गई.
भारत ने इस कायराना हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को मानते हुए अगले ही दिन यानी कि बुधवार को 5 बड़े फैसले लिए. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में फैसला लिया गया कि 65 साल पुरानी सिधु जल संधि को अब रोक दिया जाएगा. भारत के इन फैसलो से पाकिस्तान को गहरी चोट लगेगी.