Begin typing your search...

'तुम पानी रोकोगे, हम सांसें'; हाफिज सईद की स्क्रिप्ट पढ़ रहे पाक आर्मी! पानी में आग लगाने का Viral Video

पाकिस्तानी आर्मी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हैं, 'अगर आप पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांसें रोकेंगे. यह बयान आतंकी हाफिज सईद के पुराने बयान से मेल खाता है. सोशल मीडिया पर लोग इसे पाकिस्तान आर्मी और आतंकी नेटवर्क की एक जैसी भाषा करार दे रहे हैं.

तुम पानी रोकोगे, हम सांसें; हाफिज सईद की स्क्रिप्ट पढ़ रहे पाक आर्मी! पानी में आग लगाने का Viral Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 23 May 2025 11:59 AM

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान सेना और आतंकवादी संगठनों की सोच का खतरनाक मेल एक बार फिर सामने आया है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे भारत को धमकी देते हुए कहते हैं, 'अगर तुम हमारा पानी रोकोगे, तो हम तुम्हारी सांसें रोक देंगे.

यह बयान उस समय आया है जब भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार करने का फैसला लिया है. माना जा रहा है कि यह बयान उसी के जवाब में दिया गया.

जनरल चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इसकी तुलना आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के पुराने बयान से की. हाफिज सईद ने एक बार कहा था, 'अगर भारत हमारा पानी रोकेगा, तो खुदा की कसम हम उनकी सांसें रोक देंगे और खून की नदियां बहेंगी.'

अफगानिस्तान की पूर्व सांसद मरियम सोलाइमंखेल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'लगता है पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी एक ही स्क्रिप्ट से बात करते हैं. जनरल साहब ने तो हाफिज सईद का बयान शब्दशः दोहराया है.

India News
अगला लेख