पाक मना रहा 26 भारतीयों की मौत का जश्न? दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काटा जा रहा केक
आंतकी हमले पर अपना रूख साफ करने के बजाय पाकिस्तान हमेशा से इन हरकतों का जश्न मनाते हुए नजर आया है. अब दोबारा से पाकिस्तान ने ऐसा ही कुछ किया है, जहां दिल्ली में मौजूद हाई कमिशन के बाहर एक शख्स हाथों में केक का बॉक्स लेकर बिल्डिंग के अंदर जाते हुए नजर आ रहा है.

22 अप्रैल के दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया को झकझोर कर रख दिया. धर्म पूछकर लोगों को गोलियां मारी गई. इतना ही नहीं, लोगों से आयत पढ़ने को कहा गया, जब वह ऐसा नहीं कर पाए, तो उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया.
इसके बाद भारत सरकार हरकत में आई और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधु नदी का पानी बंद करने से लेकर वीजा रद्द करना शामिल है. अब पाकिस्तान अपनी इस हरकत पर नाज कर जश्न मना रहा है. इसके लिए बकायदा केक काटा जा रहा है. यह बात हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं. बल्कि एएनआई के एक वीडियो में यह बात साफ नजर आ रही है.
अब ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली में मौजूद हाई कमिशन के बाहर से पुलिस ने बैरिकेड हटा दिए हैं, लेकिन इस दौरान एक शख्स वहां से गुजरता दिखाई देता है, जिसके हाथों में केक का डिब्बा जैसा लग रहा है.
चुप्पी साधे रहा शख्स
वह फोन पर बात करते -करते जाता है, जहां रिपोर्टर्स उसने कई सवाल पूछते हैं, लेकिन वह चुप्पी साधे रखता है. इसके बाद वह शख्स एक बिल्डिंग के अंदर चला जाता है. अब सवाल यह बनता है कि आखिर कब तक इस तरह की नापाक हरकत पर खुशी मनाई जाएगी?